विदर्भ

ट्रेलर की टक्कर से हुई थी दुपहिया सवार की मौत

जांच में सच सामने आया

नागपुर प्रतिनिधि/दि.९ – कलमना क्षेत्र में करीब डेढ़ वर्ष पहले दुपहिया वाहन पर सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. इस हादसे में दुपहिया चालक रामू टड्डे जख्मी हो गया था और उसका रिश्तेदार सुखदेव तुकाराम बोंडे (४५)सेलू कामठी नागपुर निवासी की मौत हो गई थी. उस समय इस मामले में यातायात कामठी विभाग नागपुर के उपनिरीक्षक अनिल चौधरी की शिकायत पर आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया गया था. अब कलमना थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक शेषकुमार ने इस मामले में अज्ञात ट्रेलर चालक पर धारा २७९,३०४ (अ),३३८ व सहधारा १३२,१८४ के तहत मामला दर्ज किया है. उक्त प्रकरण की जांच में यह सच सामने आया है. सुखदेव और रामू जिस दुपहिया वाहन पर सवार थे. उसे ट्रेलर ने टक्कर मारी थी, जिसमें गंभीर जख्मी होने पर सुखदेव की मौत हो गई थी.

Back to top button