विदर्भ

हादसे में दोपहिया सवार दो छात्रों की मौत

विदर्भ में विभिन्न हादसों में गई 8 लोगों की जान

भंडारा/दि.11 – विदर्भ के विभिन्न क्षेत्रों में हादसों में आठ लोगों की मौत हो गई तथा 6 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. गोंदिया जिले की सडक अर्जुनी तहसील के ग्राम खजरी के पास बुधवार को चौपहिया की टक्कर में दो दोपहिया सवार छात्रों की मौत हो गई तथा एक गंभीर रुप से घायल हो गया. मृतकों में तुषार ब्रिजलाल शिवणकर, शुभम नंदकुमार भिमटे शामिल है. डव्वा निवासी घायल प्रवीण संतोष कटरे को हालत गंभीर बतायी जाती है. दुसरे हादसे में भंडारा जिले की तुमसर तहसील के ग्राम खौरलांजी के समीप मंगलवार रात तुमसर-बपेरा मार्ग के मोड पर दोपहिया अनियंत्रित होकर पुल के नीचे गिर पडी जिससे दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मृतकों में संगीत हरिंद्र चौधरी, संजय उर्फ समीर राउत शामिल हैं. दोनों युवक नागपुर से छतेरा जा रहे थे. वर्धा जिले के खरांगणा में महामार्ग क्रमांक 6 पर स्थित राजनी फाटा परिसर में कार और बोलेरो की टक्कर में बोलेरो सवार पुरुषोत्तम भगवान खवशी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि बोलेरो चालक घायल हो गया. यवतमाल जिले की पुसद तहसील के ग्राम चिलवाडी के पास सुअर बीच में आ जाने के कारण दोपहिया दुर्घटनाग्रस्त होने से देवानंद काले की मृत्यु हो गई. शैलेश काले एवं नामदेव काले लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए.
गडचिरोली के चांदाला मार्ग पर मंगलवार रात दौरान दोपहिया को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे गडचिरोली निवासी सुनील तिडके और राकेश चचाणे गंभीर रुप से घायल हो गए. इसी जिले में रात 10.30 बजे के आसपास देसाईगंज कुरुड मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से कुरुड निवासी सौरभ शेंडे और सुजल मेश्राम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

Related Articles

Back to top button