विदर्भ

खेत में करंट लगने से दो महिलाओं की मौत

कंपाउंड के विद्युत प्रवाह ने ली जान

  • नरखेड तहसील की घटना

वरुड/दि.12 – तहसील को लगकर रहने वाले नागपुर जिले के नरखेड तहसील के खलानगोदरी खेत शिवार के एक खेत में मुंगफली निंदने का काम कर रही दो महिलाओं को कंपाउंड में विद्युत प्रवाह छोडी हुई तार का स्पर्श होकर उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. यह घटना कल रविवार को सुबह घटीत हुई. संबंधित किसान ने वन्य प्राणियों से फसलों की रक्षा के लिए खेत के तार के कंपाउंड में विद्युत प्रवाह छोडने की बात कही जाती है.
अंबाडा के किसानों की खेती खलानगोदरी खेत शिवार में है. कल रविवार को सुबह के समय खेत के भुईमुंग की फसलों में निंदन का काम शुरु था. उसके लिए खलानगोदरी की पांच महिलाएं काम करने के लिए खेत में गई. इनमें से दो महिलाएं सामने जाते समय कंपाउंड के पास में खेत में जाने के रास्ते पर रहने वाला बिजली का तार पडा हुआ उन्हें दिखाई दिया. उन्होंने खेत में जाने के लिए तार उठाया. उसी समय तार ने विद्युत प्रवाह संचारित रहने से उन्हें करंट लगा. जिसमें कमला कुंभरे (52) व सुशिला दहिवाडे (55) इन दो महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. उनके मृत्यु की बात ध्यान में आते ही उनके साथ रहने वाली तीन महिलाएं गांव की ओर भाग निकली और उन्होंने इस घटना की जानकारी गांववासियों को दी. इस परिसर में वन्यप्राणियों का आतंक काफी प्रमाण में रहने से खेत की फसलों का उससे संरक्षण होना चाहिए इस कारण परिसर के किसान रात के समय विद्युत प्रवाह रहने वाली तार खेत के कंपाउंड पर डालते है. किसानों ने रात के दौरान वन्य प्राणियों ने फसलों का नुकसान नहीं करना चाहिए, इसलिए विद्युत प्रवाहित तार कंपाउंड पर रखने की बात कही जाती है. घटना की जानकारी मिलते ही गांव के सैकडों की भीड ने घटनास्थल की ओर दोैड लगाई. इसी बीच जलालखेडा के थानेदार हरिशचंद्र गावडे अपने दल के साथ घटनास्थल की ओर दाखिल हुए. पुलिस ने पंचनामा किया किंतु पोस्टमार्टम के लिए लाश ले जाने के लिए मृतकों के रिश्तेदार व गांववासियाेंं ने इंकार किया. इस समय दो महिलाओं की मृत्यु के लिए जिम्मेदार रहने वाले खेत मालिक को गिरफ्तार करने की मांग उपस्थित भीड ने की. उसी समय घटनास्थल पर दाखिल हुए काटोल के उपविभागीय पुलिस अधिकारी नागेश जाधव, नायब तहसीलदार विजय डांगोरे आदि ने उपस्थितों को समझाया, उसके बाद लाश पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई. इस मामले में जलालखेडा पुलिस ने खेत माालिक के खिलाफ अपराध दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button