विदर्भ

कार दुर्घटना में दो महिला की मौत, पांच घायल

वरोरा के पास नंदोरी फाटे की घटना

  • ट्रक ने कार को मारा था कट, हुआ हादसा

वणी/दि.14 – वरोरा के पास नंदोरी फाटे पर ट्रक ने कट मारा जिसके कारण कार का संतुलन बिगड गया. इस सडक दुर्घटना में वणी तहसील के वरझडी बंडा निवासी दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हुए है.
वणी के आनंद नगर निवासी वाहन चालक अनिरुध्द महादेव तपासे (35), महादेव रामराव तपासे (58), वरझडी बंडा निवासी चंद्रभागा सुधाकर गौरकार (45), सविता रमेश हरडे (45), मनिषा रोगे (35), भाग्यश्री मनोज रोगे (26) व सावी मनोज रोगे (4) यह सभी 12 अप्रैल को भद्रावती स्थित नागमंदिर गए थे. देवदर्शन करने के बाद रात 9 बजे कार से वणी की ओर रवाना हुए. नंदोरी फाटे के पास उनकी कार को ट्रक ने कट मारा. जिसके कारण कार चालक का वाहन से नियंत्रण छूट जाने के कारण कार पलटी खा गई. इस सडक दुर्घटना में वरझड बंडा निवासी चंद्रभागा सुधाकर गौरकार व मनिषा रोगे दोनों महिलाओं की मौत हो गई. जबकि भाग्यश्री रोगे, सावी रोगे, सविता हरडे, अनिरुध्द तपासे, उसके पिता महादेव तपासे बुरी तरह घायल हो गए.

Back to top button