विदर्भ

मशीन के ड्रम के नीचे दबने से दो श्रमिकों की मौत

नागपुर के बूटी बोरी एमआईडीसी की घटना

नागपुर/दि.24– केमटेक इंडिया कंपनी के कैल्शियम पावडर तैयार करने के कारखाने में रविवार रात मशीन शुरू रहते अचानक शाफ्ट टूट जाने से मशीन का ड्रम दूर जा गिरा. ड्रम के नीचे दबने से दो मजदूरों की मौत हो गई. उनके नाम योगेन्द्र घुमनलाल दमाहे (30, जयगुन टोला, जिला बालाघाट) और नवदीप क्षिरसागर (26, पिपरिया, जिला बालाघाट) बताए गए है. दुर्घटना में राम सागर शाहू(65, बिहार) गंभीर रुप से घायल है. शाहू का एम्स अस्पताल नागपुर में उपचार शुरू है.
पुुलिस ने बताया कि कंपनी में रविवार रात 10 कामगार काम कर रहे थे. उस समय हादसा हुआ. कैल्शियम पावडर बनाने का काम कंपनी में होता है. हादसे में योगेन्द्र की जगह पर ही जान चली गई. जबकि नवदीप और रामसागर को गंभीर अवस्था में अन्य कामगारों ने ड्रम के नीचे से निकाला और उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती किया. कुछ ही देर में नवदीप की भी मौत हो गई. रामसागर को एम्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया. बूटी बोरी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शव पीएम के लिए नागपुर मेडिकल अस्पताल में भेजे. पुुलिस जांच कर रही है.

 

Back to top button