जलगांव/दि.30 – कोरोना की दूसरी लहर के गंभीर परिणाम अब सामने आ रहे है. एक दो वर्ष का बच्चा भी इसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई. अमलनेर तहसील की इस दो वर्षिय बच्चे की कोरोना रिर्पोट पॉजीटिव आयी थी.
जिसमें उसे गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में ले जाया गया. जहां उसका उपचार करने के लिए नकार दिया गया. बच्चे को 26 मार्च को शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय के अस्पताल में भर्ती करवाया गया और बच्चे की जान बचाने का हर संभव प्रयास किया गया. किंतु आखिरकार उस बच्चे की मौत हो गई.
अब छोटे बच्चे भी हो रहे बाधित
कोरोना महामारी की पहली लहर में कोरोना की चपेट से नवजात शिशु बच गए थे. किंतु अब दूसरी लहर में छोटे बच्चे भी बाधित हो रहे है. पहली लहर में 1 से 14 वर्ष की आयु वाले एक भी बच्चे की मौत कोरोना महामारी से नहीं हुई थी. किंतु अब कोरोना की दूसरी लहर के गंभीर परिणाम सामने आ रहे है. अनेकों नवजात शिशुओं को ऑक्सीजन लगाया जा रहा है. जिले में रविवार को कोरोना से 14 लोगों की मौत हुई तथा 1114 नए पॉजीटिव मरीज पाए गए. मृतकों में कुछ कम उम्र के बच्चों का भी समावेश है.