वरूड/दि.21 – बेनोडा खेत परिसर में एक युवक ने फांसी लेकर आत्महत्या करने की घटना हाल ही में उजागर हुई है.
पुलिस की जानकारी के अनुसार मृतक अरविंद रंगराव वानखडे यह सायंकाल 4 बजे के लगभग नागपुर से घर आया. उसके बाद वह मोटर साइकिल लेकर गांव में आया और रात 8 बजे के लगभग घर पहुंचा. उसे उसकी मां और पत्नी ने भोजन के लिए आग्रह किया. लड़की के लिए पेन्सिल लेकर आता हूँ यह कहकर फिर से घर से निकल गया. कुछ देर बाद अरविंद ने अपनी माता बेबी को फोन करके बताया कि मैं अब जिंदा नहीं रहूंगा. मैं फांसी ले रहा हूँ यह कहकर उसने फोन बंद कर दिया.
इसी प्रकार की एक और घटना लोणी में हुई. एक 30 वर्षीय युवक ने उसके रहते घर पर फांसी लेकर आत्महत्या की.
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोणी में वार्ड क्र.6 निवासी 30 वर्षीय कपिल शालीकराम मेंढे मिस्त्री काम कर रहे थे. घटना के दिन वह रात 10 बजे के लगभग कपिल घर के एक कमरे में गया और कमरे का दरवाजा अंदर से बंद किया. उसके बाद परिवार के सदस्यों ने दरवाजा खोलने के लिए बहुत आवाज लगाई. परंतु उसकी ओर से कोई भी प्रतिसाद नहीं मिला. आखिर कपिल के पिता शालीकराम ने उनके भतीजे रोशन मेंढे को बुलाकर लाया और कमरे के अंदर की खिडकी की मच्छर जाली फाडकर पडदा सरकार देखा तो वह फांसी पर लटका हुआ दिखाई दिया. इन दोनों मामलों में बेनोडा पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु दर्ज की है. आगे की जांच थानेदार मिलिंद सरकटे के मार्गदर्शन में शुरू है.