दो युवक नदी में डूबे तथा एक की जान बची
स्वतंत्रता दिवस का अवकाश पडा महंगा

* रेस्क्यू दल ने एक शव बाहर निकाला
* वर्धा जिले के धाम नदी की घटना
वर्धा/दि.17– गुरुवार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का अवकाश रहने से अनेक लोगों को मौजमस्ती करने का अवसर मिलता है. ऐसे में तीन दोस्त अवकाश रहने से नदी पर नहाने के लिए गए. इनमें दो लोग डूब गए और एक बाल-बाल बच गया. यह घटना वर्धा जिले के धाम नदी में दोपहर के समय घटित हुई. रेस्क्यू दल ने शाम तक एक शव बाहर निकाला था.
जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश से कुछ लोग वर्धा में पीओपी का काम करने आए है. यहां के कारला चौक में वें किराए से रहते है. गुरुवार 15 अगस्त को अवकाश रहने से कोई काम पर नहीं गया था. इसमें से 8 दोस्त पवनार के धाम नदी तट पर नहाने के लिए गए. इन दोस्तो में से 3 ने नदी में छलांग लगाई. जुमय खान, नासीर खान व रेहान खान नामक तीनों युवक नहाने के लिए नदी में कूद पडे. इनमें से जुमय खान और नासीर खान को पानी के तेज प्रवाह का अनुमान नहीं लगा. वें दूर तक बहते चले गए. जबकि रेहान खान बाल-बाल बच गया. इस घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. आपदा व्यवस्थापन दल की सहायता से नदी में बहे दोनों युवकों की तलाश शुरु की गई. शाम को एक युवक का शव बाहर निकालने में सफलता मिली. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.