विदर्भ

दो युवको की जान बची, बड़ा अनर्थ टला

अप्पर वर्धा बांध में लटकी कार

मोर्शी/दि 24 – कहावत है जाको राखे साईया, मार सके न कोय का अनुभव अप्पर वर्धा बांध के पुल से नागपुर जाते समय बांध मेें गिरी कार लटकने से चालक तथा इसमें सवार दो युवको को हुआ. यह घटना 23 सितंबर को तडके 5 बजे के करीब हुई. चालक सहित सभी सवार सुरक्षित थे.
जानकारी के मुताबिक इंडिका विस्टा गाड़ी क्रमांक एमएच 30/3682 से नितिन महल्ले व योगेश वानखडे रात में मोर्शी से नागपुर जाने के लिए निकले. इस समय अप्पर वर्धा बांध के गेट खुले है और उनसे पानी छोड़ा जा रहा था. आष्टी मार्ग से मोर्शी की ओर उसी पुल से आनेवाली गाडी को साइड देते समय कार चालक का नियंत्रण हटा और गाड़ी सीधे अप्पर वर्धा के बांध के पुल से दो पहिए सामने व गाडी के दो पहिए पिल्लर की सलाख से फंसने से जगह पर ही गाडी लटक गई. गाड़ी में सवार दोनों युवक किसी तरह निकले. रास्ते से गुजर रहे टाटा एस के चालक ने मोर्शी पुलिस को घटना की जानकारी दी. मोर्शी थाने के पीएसआई विजय लेवरकर टीम के साथ पहुंचे तब तक गाडी के दोनों युवक किसी तरह से बाहर सुरक्षित निकलकर रिश्तेदारों के यहां पहुंचे. इस बीच मार्निंग वाक करनेवाले लोगों द्वारा दी गई जानकारी पर जेसीबी की सहायता से कार को सुरक्षित बाहर निकाला गया. पुल पर सुरक्षा दीवार न रहने से सदैव खतरे की आशंका रहती है. फोटो निकालने के प्रयास से एक पर्यटक नदी में गिर कर बह गया था. दूसरे दिन उसका शव मिला था.

Related Articles

Back to top button