विदर्भ

आयात के निर्णय से उडद, मूंग के भाव 14 फीसदी हुए कम

किसानों सहित प्रक्रिया उद्योग भी आये दिक्कतों में

नागपुर/प्रतिनिधि दि.२५ – उडद, मूंग, तुअर और चने की आयात पर 3 वर्षों से रहने वाली बंदी को केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय हटा दिया गया है. जिसके बाद अनाज के दर 700 से 800 रुपए प्रति क्विंटल से कम हुए है. आने वाले 3 महिनों में बाजार में नया माल आने तक कीमतें काफी कम होने की संभावना भी जताई जा रही है.
यहां बता दें कि सप्ताहभर पहले केंद्रीय वाणिज्य मंत्रालय के विदेश व्यापार विभाग ने आयात बंदी को हटाने का निर्णय लिया था. इसके बाद माल की बडे पैमाने पर आयात शुरु हुई. फिलहाल देश में चारों उत्पादनों के दर समर्थन मूल्य के आसपास है. किसी भी दाल के दर 100 रुपयों के आगे नहीं पहुंचे है. ऐसे में सरकार की ओर से अचानक लिये गए निर्णय ने सभी को चौका दिया है. बीते वर्षभर से माल के भाव संतोषजनक रहने से इस वर्ष किसानों ने फसलों की बुआई बडे पैमाने पर शुरु की. इसी समय आयात बंदी हटाने का निर्णय लेने से माल उत्पादकों में नाराजगी देखने को मिल रही है. निर्णय के बाद लगातार दामों में गिरावट देखने को मिल रही है. मूंग, उडद और चने के दर 14 फीसदी और तुअर के दर 13 फीसदी से कम हुए है. नए अधिनियम के अनुसार चारों कृषि माल का जीवनावश्यक वस्तुओं की सूची में समावेश नहीं है. इसलिए लाईसेंस नहीं रहनेे वाले बडे उद्योजक, कंपनियां सस्ते आयात माल का बडे पैमाने पर स्टॉक करने की संभावना बढ गई है. देश के किसानों का कृषि माल अगले तीन महिने में बाजार में आयेगा तब तक पहले से स्टॉक किये जाने से किसानों के माल को भाव नहीं मिलेगा. सरकार भी 20 फीसदी से अधिक किसानों का माल समर्थन मूल्य भाव से खरीदी नहीं कर पायेगा. यह आयात नवंबर 2021 तक यानी देश के किसानों का माल बाजार में आने तक शुरु रहेगा. इसके बाद आयात बंदी होेने पर फिर से बाजार पर व्यापारी कंपनियों की मक्तेदारी बढेगी. इसलिए यह आयातबंदी हटाना किसानों के लिए परेशानी का सबब बनेगी.

  • सप्ताह में दाम घटे

कृषि माल       15 मई     22 मई
तुअर             68 रुपए    60 रुपए
मूंग              80 रुपए    70 रुपए
उडद             75 रुपए    65 रुपए
चना             55 रुपए     48 रूपए

Related Articles

Back to top button