विदर्भ

उद्धव और आदित्य ठाकरे अधिवेशन में राजनीति न करें

विधायक राणा ने की टिप्पणी

नागपुर / दि.२०-विधायक रवि राणा ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो जारी कर टिप्पणी करते हुए कहा कि, उद्धव ठाकरे का नाम ‘बापू’ तथा आदित्य ठाकरे का नाम ‘पप्पू’ है. दोनों भी इस अधिवेशन का कामकाज सुचारू रूप से चलने दें, कोई गड़बडी होने न दें तथा किसी भी प्रकार राजनीति न करें. उन्होंने संबंधित वीडियो में कहा कि, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विदर्भ के लोगों को न्याय दिलाने की परंपरा कायम रखी है. इसलिए उन्होंने विदर्भ में अधिवेशन आयोजित किया. इस अधिवेशन में पहलीबार उद्धव ठाकरे व आदित्य ठाकरे हाजिर हो रहे है. सही मायने में उद्धव ठाकरे का नाम बापू है. उनका बेटा आदित्य ठाकरे पप्पू है. दोनों भी विदर्भ की भूमि पर अधिवेशन के लिए आ रहे है. उनसे अनुरोध है कि, अधिवेशन सही तरीके से चलने दें.कोई बाधा निर्माण ना करें. तुम्हारे हाथ में सत्ता देने के बाद जो तुम कर नही पाए वह काम सही मायने में देवेंद्र फडणवीस कर रहे है, यह टिप्पणी रवि राणा ने की. ट्विटर पर विधायक राणा ने सुनील प्रभू पर भी टिप्पणी करते हुए कहा कि, मंत्रिमंडल के लिए बनाए गए बंगलों की साफ-सफाई करने के लिए काफी खर्च किया. लेकिन विदर्भ में कभी भी अधिवेशन आयोजित नहीं किया.

Related Articles

Back to top button