विदर्भ

उद्धव ठाकरे की शिवसेना स्त्री संवाद यात्रा रामटेक में कल

रश्मी ठाकरे करेंगी मार्गदर्शन

नागपुर/दि. 16– शिवसेना में बगावत होने के बाद उद्धव ठाकरे की फजीती करने का एक भी अवसर भाजपा नहीं छोडती. कभी केंद्रीय जांच यंत्रणा के माध्यम से तो कभी शिंदे गुट के माध्यम से शिवसेना को कमजोर करने के प्रयास भाजपा ने किए है. लेकिन फिर भी उद्धव ठाकरे मजबूती से खडे हैं. आगामी लोकसभा चुनाव में मुकाबला करने के लिए उन्होंने तैयारी शुरु की है. इसी प्रयासों के एक भाग के रुप में ठाकरे गुट ने स्त्री संवाद यात्रा शुरु करने का निर्णय लिया है. खुद रश्मी ठाकरे के मार्गदर्शन में यह यात्रा निकल रही है. इसमें शिवसेना के प्रमुख नेता शामिल होने वाले हैं.

इस यात्रा की शुरुआत विदर्भ से हुई है. बुधवार 17 जनवरी को यह यात्रा नागपुर जिले में पहुंच रही है. जिलेे की रामटेक लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्र में यह यात्रा घूमकर महिलाओं से संवाद करेगी. रामटेक यह शिवसेना का गढ है. यहां शिवसेना के सांसद कृपाल तुमाने यह शिंदे गुट के साथ है. इस कारण यह सीट उद्धव ठाकरे गुट के लिए महत्वपूर्ण है. इसे ध्यान में रख यात्रा के लिए रामटेक का चयन किया गया है. रश्मी ठाकरे के साथ शिवसेना की उपनेता विशाखा राउत, किशोरी पेडनेकर, ज्योती ठाकरे, संजना घाडी व अन्य नेता है.

Related Articles

Back to top button