विदर्भ

आखिरकार शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में भाजपा ने खोले अपने पत्ते

अंतर्गत विरोध के बाद भी नागो गाणार पर जताया विश्वास, इच्छुक उम्मीदवारों को इनकार

नागपुर /दि. १२ – नागपुर विभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में भाजपा ने आखिरकार अपने पत्ते खोले है. कुछ विधायक और पदाधिकारियों का विरोध रहने के बाद भी भाजपा ने महाराष्ट्र राज्य शिक्षक परिषद के उम्मीदवार नागो गाणार को ही समर्थन देने का निश्चित किया है. केंद्र स्तरपर उम्मीदवारों की सूची में गाणार का नाम घोषित किया है. गाणार पर भाजपा ने तीसरीबार विश्वास जताया है. गाणार की कार्यशौली को देखते हुए अनेकों ने उनकी उम्मीदवारी को विरोध दर्शाया था. इस समय गाणार के बजाय शिक्षक आघाडी के किसी उम्मीदवार को खडा किया जाए, ऐसा अनेकों की राय थी. भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने इसंदर्भ में विधायक और पदाधिकारियों की बैठक लेकर पडताल भी की थी. गाणार नहीं होंगे तो शिक्षक भारती के उम्मीदवार को समर्थन दें क्या? इस बारे में भी सोचा गया. इसके अलावा पूर्व विधायक सुधाकर कोहले और प्रदेश उपाध्यक्ष संजय भेंडे के नाम पर भी चर्चा हुई. लेिकिन शिक्षण निर्वाचन क्षेत्र की राजनीति को देखते हुए कोई भी तैयारी नहीं रहने पर ऐन समय पर उम्मीदवार को मैदान में उतारा तो इसका झटका लग सकता है, यह बात नेताओं के ध्यान में आई.
* उपमुख्यमंत्री ने दिए थे संकेत
गाणार के संबंध में भाजपा की क्या भूमिका होगी, इस संबंध में विविध तर्क लगाए जा रहे है फिरभी विधान परिषद के सभागृह में फडणवीस ने गाणार के काम की प्रशंसा करते हुए उन्हें समर्थन रहेगा, यह संकेत दिए थे. इसके अलावा दो दिन पूर्व ही नागपुर में भी इस संदर्भ में सूचक बयान किया था.

Related Articles

Back to top button