अन्य शहरविदर्भ

एक हाथ में छाता और दूसरे हाथ में एसटी बस का स्टिअरिंग!

गडचिरोली में वीडियो वायरल

* राज्य सरकार की अनदेखी पर रोहित पवार ने की टिप्पणी
गडचिरोली/दि.25-जिले के राज्य परिवहन मंडल की बसों की अवस्था दयनीय हो गई है. खस्ताहाल सडकें और कबाड बसों से यात्रियों को जानलेवा सफर करना मजबूरी बन गया गया. कुछ दिन पूर्व आधा छप्पर टूटी हुई दौडती बस का वीडियो सभी ओर वायरल हुआ. बारिश शुरु रहते समय बस चालक के एक हाथ में छाता और दूसरे हाथ में बस का स्टिअरिंग यह वीडियो जिले में चर्चा का विषय बन गया. इस पर विधायक रोहित पवार ने ट्विट कर राज्यभर में आम यात्रियों की लालपरी सरकार की अनदेखी के कारण जलपरी हो गई, ऐसी टिप्पणी की है. अब माविआ आघाडी सरकार के कार्यकाल में एसटी कर्मचारियों के नाम पर राजनीति करने वालों को यह कबाड बसें दिखाई देंगी या नहीं? यह सवाल किया जा रहा है.

Back to top button