विदर्भ

बाघ के हमले में चाचा भतीजे की मौत

मोहफुल बिनना पड़ा महंगा

चंद्रपुर/प्रतिनिधि दि.७ – मोहफुल बीनने के लिए जंगल में गये चाचा और भतीजे पर बाघ ने हमला कर दिया जिसमें उनकी मौत हो गई. यह घटना सिंदेवाही वनपरिक्षेत्र के बीट क्रमांक २ में कक्ष क्रमांक १४१३ में पवनपार से खैरी मार्ग पर मंगलवार की सुबह घटी. कमलाकर उंदिरवाडे (६५, पवनपार)ऐसा मृत चाचा तथा दुर्वास उंदिरवाडे (४८)ऐसा मृत भतीजे का नाम है. सप्ताह में यह तीसरी घटना है. जिसके कारण परिसर के नागरिक भयभीत हो गये है.
मोहफुल बिनने का काम जोर शोर से शुरू है. जंगल व्याप्त परिसर के नागरिक मोहफुल संकलित करके उसकी बिक्री करते है. मंगलवार की सुबह कमलाकर उंदिरवाडे व दुर्वास उंदिरवाडे यह दोनों चाचा भतीजे-मोहफुल इक_ा करने के लिए गांव से पास ही जंगल में गये थे. वहां पर बैठे बाघ ने उन पर अचानक हमला कर दिया. जिससे उन दोनों की मौत हो गई. घटना की जानकारी वनविभाग को मिलते ही वनपरिक्षेत्र अधिकारी एस.एस. गोंड सहित वनविभाग की टीम व पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. पंचनामा करके दोनों का मृतदेह पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल में भेजा गया.

Related Articles

Back to top button