विदर्भ

अंडरवल्र्ड डॉन अरूण गवली कोरोना संक्रमित

जेल प्रशासन में मचा हडकंप

नागपुर/दि.१०-अंडरवल्र्ड डॉन अरूण गवली कोरोना संक्रमित पाया गया है. गवली सहित अन्य पांच कैदियों को कोरोना संक्रमण होने से नागपुर जेल प्रशासन में हडकंप मच गया है. अब जेल के भीरत कोरोना का संक्रमण होने से अनेक सवालिया निशान उठाए जा रहे है.
पता चला है कि बीते दो से तीन दिनों से गवली की तबीयत खराब चल रही थीं. इस संबंध में जेल अधिकारियों ने जानकारी दी है. इसके बाद गवली और अन्य कैदियों की कोरोना टेस्ट की गयी. जिसकी रिपोर्ट पॉजीटीव मिली है.
जेल प्रशासन ने सभी को अलग-अलग बैरेक में रखा गया है. इन सभी पर मेडिकल टीम की निगरानी में उपचार चल रहा है. बता दें कि पार्षद कमलाकर जामसोंडकर की हत्या के मामले में साल २०२१ में गवली सहित १० आरोपियों को आजीवज कारावास की सजा सुनायी गई थीं.

Back to top button