विदर्भ

अंडरवर्ड डॉन अरुण गवली की तबीयत गंभीर

इलाज के लिए मेडिकल रेफर

नागपुर प्रतिनिधि/दि.१२कोरोना पॉजिटीव निकला अंडरवर्ड डॉन अरुण गवली की तबीयत गंभीर हो जाने से उसे आज शुक्रवार को सुबह नागपुर मध्यवर्ती जेल से मेडिकल में रेफर किया गया है.
गवली को कोरोना की बाधा होने से चार दिन पहले उसपर जेल के ही अस्पताल में इलाज शुरु था. किंतु उसकी तबीयत ज्यादा बिगडने से उसे आज शुक्रवार को कडे पुलिस बंदोबस्त में मेडिकल में ले जाया गया. खबर लिखे जाने तक उसकी जांच व इलाज की प्रक्रिया शुरु हुई थी. सुरक्षा की पृष्ठि भूमि पर गवली को मेडिकल में या जेल के अस्पताल में ही उसपर इलाज करना इस संबंध में वरिष्ठ स्तर पर चर्चा शुरु है.

Back to top button