विदर्भ

त्यौहारों में भी बेरोजगारी

अक्तूबर की दर 7.86 प्रतिशत

गांवों में बढी, शहरों में मामूली कम
नागपुर -दि.22 देश में दशहरा-दिवाली के त्यौहारी सीजन मेें भी बेरोजगारी बढी है. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकोनॉमी के अनुसार 20 अक्तूबर तक हुई गणना में बेरोजगारी दर 7.86 प्रतिशत रही. जबकि सितंबर में यह दर 6.43 प्रतिशत दर्ज की गई थी. साफ हैं कि, अक्तूबर में बेरोजगारी की दर बढी है. जबकि त्यौहारी सीजन से बाजार में उत्पादन और मांग बढी है. देहातों में भी बेरोजगारी की दर 8 प्रतिशत हो गई है. सितंबर में यह 5.84 प्रतिशत थी.
टीम लीज सर्विस के मुख्य व्यवसाय अधिकारी महेश भट के अनुसार अचानक बढी बरसात के कारण गांव-देहातों में बेकारी बढी हो सकती है. सीआईएन के मानव संसाधन एमडी आदित्य नारायण मिश्रा के अनुसार अमेरिका मेें सभी बडी कंपनियों का कामकाज ठीक नहीं होने से भारत में काम करने वाली सूचना प्रौद्योगिकी कंपनियों ने नई भरती लगभग बंद कर रखी है.
चार्ट
* देश में बेरोजगारी की दर
माह भारत ग्रामीण शहरी
अप्रैल 7.83% 7.18% 9.22%
मई 7.14% 6.63% 8.24%
जून 7.83% 8.07% 7.32%
जुलाई 6.83% 6.17% 8.22%
अगस्त 8.28% 7.68% 9.57%
सितंबर 6.43% 5.84% 7.70%
अक्तूबर 7.86% 8.01% 7.53%

 

Related Articles

Back to top button