कारंजा घाडगे/दि.19 – मौसम ने गुरूवार को अचानक करवट बदल ली. जिससे किसानों के दिल की धडकने भी तेज हो गयी. कारंजा तहसील में प्रात: के समय बेमौसम बारिश ने दस्तक दी. बिजली की कडकडाहट के साथ डेढ से दो घंटे तक हुई बारिश से बाजार समिती में रखा व्यापारियों का साढे तीन हजार क्विंटल से अधिक अनाज भिग गया. यहीं नहीं तो किसानों के खेत की फसल का भी बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. कारंजा तहसील में हुई बेमौसम बारिश से संतरा बागानों का भी बडे पैमाने पर नुकसान हुआ है. गेहु, चना फसल भी प्रभावित हुई है.
- मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार बेमौसम बारिश के आसार रहने से कृषि उपज बाजार समिती को दो दिन पहले ही बंद रखने की पूर्व सूचना दी गई थी. इसके बावजूद कुछ किसानों ने कृषि माल बिक्री के लिए लाया था. गुरूवार के तडके बेमौसम बारिश से जो माल भिग गया है, वह व्यापारियों को है. उक्त माल की खरीदी गुरूवार को नहीं की गई, बल्कि वह चार से पांच दिनों पहले खरीदा गया है.
– प्रशांत सोमकुंवर
सचिव, कृषि उपज मंडी
कारंजा घाडगे