विदर्भ

अंजनगांव सुर्जी कृषि उपज बाजार समिति में हंगामा

तोड-फोड : हमाल-मापारियों ने आडतिया पर किया हमला

अंजनगांव सुर्जी/ दि.28 – अंजनगांव सुर्जी स्थित कृषि उपज बाजार समिति में रविवार को अनाज बाजार में एक आडतिया पर हमाल व मापारियों ने अल्पसंख्यांक समुदाय पर धार्मिक टिप्पणी करने के आरोप में हमला बोल दिया. इस विवाद में बाजार समिति का लेन-देन काफी देर तक ठप्प रहा. हमाल व मापारियों ने कार्यालय में तोड-फोड कर काफी हंगामा मचाया.
जानकारी के अनुसार एक आडतिया की कथित टिप्पणी को लेकर एक व्यापारी ने हमाल व मापारियों को भडकाया. जवाब पूछते समय निर्माण हुए विवाद का रुपांतरण मारपीट में हुआ. तत्काल यार्ड के कुछ व्यापारी आडतियों ने हस्तक्षेप कर उसे सुलझाया. परंतु वे सुनने की स्थिति में नहीं थे. आखिर सचिव के कार्यालय में जा धमके. उन्होंने कार्यालय का काच, कुलर, पीने के पानी के बडे मटके, पीने के पानी के नल, साइड दीवार तोड डाली. आखिर यह मामला पुलिस थाने तक पहुंचा. पुलिस ने दोनों ही ओर के लोगों को फटकार लगाकर मामला सुलझाया. संबंधित आडतिया गंभीर रुप से घायल हुआ है और हमाल मापारी में से एक व्यक्ति का हाथ मोड दिया गया, ऐसा पता चला है. बीच बचाव के बाद फिर से बाजार समिति का कामकाज पहले की तरह शुरु हो गया है. इस बीच सचिव नवघरे का बाजार समिति पर नियंत्रण न होने व नुकसान के बारे में उन्होंने ली भूमिका संदेहास्पद होने की बात किसानों व्दारा व्यक्त की जा रही है. मामले की जांच कर आगे का निर्णय लिया जाएगा, ऐसा बाजार समिति के प्रशासक स्वाती गुडधे ने बताया.

 

Related Articles

Back to top button