विदर्भ

येवदा की ग्राम सभा में हंगामा

सभा स्थगित की, गांव की समस्याओं को तिलांजलि

येवदा/दि.13 – अमरावती जिले में से दो दूसरे नंबर की ग्राम पंचायत वाले येवदा में आयोजित ग्रामसभा में हंगामा होने से सभा स्थगित हो गई है. परिणामस्वरूप ग्रामवासियों की सभा को तिलांजली दी गई है.
येवदा ग्राम पंचायत की ग्रामसभा पंचायत में न लेकर वह सायंकाल गांधी चौक में ली गई. इसके लिए प्रहार पक्ष की ओर से प्रदीप वडतकर ने प्रशासन से विनती की. येवदा ग्राम पंचायत ने 11 नवंबर को ग्रामसभा का आयोजन किया. पहली बार गांधी चौक में ग्राम सभा होने से सभा में नागरिको ने उपस्थिति दर्शायी. इस ग्रामसभा की शुरूआत राष्ट्रगीत से की गई. सभा के अध्यक्ष के रूप में सरपंच प्रतिभा माकोडे थी. ग्रामसभा में विविध मुद्दे पर चर्चा होने से ग्राम के लोगों ने हंगामा करने से यह सभा खत्म हो गई. पीने के पानी का येवदावासियों का होनेवाली परेशानी के संबंध में यह मामला उपस्थित किया. महिलाओं के लिए प्रत्येक वार्ड में शौचालय बनाए. जमा खर्च का हिसाब विशेष सचिव नहीं दे सके. मैं नया होने का कहकर वे मौका देखकर निकल गये. सरपंच ने उत्तर देने का प्रयास किया. इस दौरान सभा में कुछ लोगों ने हंगामा किए जाने से सचिव व सरपंच सभा से चले गये. अचानक सरपंच व सचिव सभा से जाने से प्रदीप वडतकर व नागरिको ने ग्रामविकास अधिकारी यह ग्रामसभा के प्रोसेडिंग रजिस्टर लेकर घर चले जाने की जानकारी येवदा पुलिस ने शिकायत में दी है.

Related Articles

Back to top button