विदर्भ

स्वयं की गलती छुपाने के लिए बाबासाहब के नाम का उपयोग

नकुल सोनटक्के ने मारपीट करनेवालों को दी प्रतिक्रिया

दर्यापुर/ दि.29-भारतीय संविधान के शिल्पकार डॉ. बाबासाहब आंबेडकर यह भारत के ही नहीं पूरे विश्व के आदर्श है. उनका विरोध करनेवाला कोई भी इस पृथ्वी पर नही आया. कुछ लोग अपने गलती छिपाने के लिए उनके नाम का उपयोग कर मुझ पर बिना कारण आरोप लगाते है. यह अत्यंत गलत है. ऐसी प्रतिक्रिया सामाजिक कार्यकर्ता नकुल सोनटक्के ने दी है.
तहसील येवदा की ग्रामसभा में पानी की समस्या उपस्थित किए जाने से कार्यकर्ता नकुल सोनटक्के को मारपीट की गई थी. वह मारपीट पानी की समस्या के कारण नहीं वह डॉ. बाबासाहब आंबेडकर प्रवेशद्बार व संविधान सभागृह बनाने का विरोध किए जाने के कारण आरोप कुछ लोगों ने सामाजिक कार्यकर्ता नकुल सोनटक्के पर लगाया है. इस पर प्रतिक्रिया देते समय नकुल सोनटक्के ने कहा कि बाबासाहब पूरे विश्व के आदर्श है. बेसहारा लोगों को बाबासाहब ने इस देश के सामान्य मनुष्य को राष्ट्रपति भवन के पवित्र मंदिर पर यात्रा करके लाया. जिसके कारण इस दुनिया का अंधा व्यक्ति भी बाबासाहब के नाम का विरोध नहीं कर सकता यह बिल्कुल सत्य है. सच तो यह है कि कुछ लोग अपनी गलती छुपाने के लिए बाबासाहब के नाम का उपयोग करते है, ऐसा उन्होंने आलोचको से कहा है.

Related Articles

Back to top button