साइबर अटैक से यूजर्स की गोपनीय जानकारी खतरे मे
नागपुर/दि.10- भारत सरकार की कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT-In) ने गुगल क्रोम यूजर्स को एक गंभीर चेतावनी जारी की है। हालांकि क्रोम ऑपरेटिंग सिस्टम में बड़ी संख्या में त्रुटियां पाई गई हैं, इसलिए सरकार ने इस ब्राउज़र को तुरंत अपडेट करने की अपील की है. कंप्यूटर या मोबाइल पर साइबर अटैक होने पर ऐसी संभावना रहती है कि यूजर्स की गोपनीय जानकारी, गूगल पर सेव डेटा, कंप्यूटर में सेव डेटा, पासवर्ड जैसी कई चीजें हैकर्स के हाथ लग सकती हैं.
क्या है जोखिम?
हर ब्राउज़र में साइबर सुरक्षा के लिए कुछ स्तर का एंटी-वायरस फ़ायरवॉल अंतर्निहित होता है. हालांकि हैकर्स नए-नए तरीकों से इस दीवार में सेंध लगाने की कोशिश कर रहे हैं. यदि सॉफ़्टवेयर पुराना हो गया है, तो यह नए प्रकार के वायरस को रोकने में सक्षम नहीं हो सकता है. सरकार ने कहा है कि पुराने क्रोम ब्राउज़र पर भी इसी तरह का खतरा मौजूद है. कंप्यूटर या मोबाइल पर साइबर अटैक होने की स्थिति में यूजर्स की गोपनीय जानकारी, गूगल पर सेव किया गया डेटा, कंप्यूटर में मौजूद डेटा, सेव किए गए पासवर्ड जैसी कई चीजें नष्ट होने की आशंका रहती है. हैकर्स द्वारा कब्ज़ा किया जा सकता है. इसलिए समय-समय पर अपने मोबाइल और ब्राउजर सॉफ्टवेयर को अपडेट करना जरूरी है.
ऐसे करें अपडेट
- सबसे पहले गुगल क्रोम खोलें.
- विंडो के ऊपरी दाएं कोने में तीन लंबवत बिंदुओं पर क्लिक करें.
- इसके बाद हेल्प बटन पर क्लिक करें, गुगल क्रोम चुनें.
- यदि यहां कोई अपडेट उपलब्ध है, तो ब्राउज़र को तुरंत अपडेट करें.
- इसके बाद आपका ब्राउज़र अपने आप अपडेट हो जाएगा.