विदर्भ

चांदुर रेल्वे में पौधारोपण कर वन महोत्सव का प्रारंभ

सहायक वनसंरक्षक के हाथों की गई शुरुआत

चांदुर रेलवे/दि.3– चांदुर रेल्वे वनपरिक्षेत्र में 150 हेक्टेयर जंगल परिसर में 1 लाख 66 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य निश्चित किया है. सहायक वनसंरक्षक ज्योति पवार के हाथों पांच-पांच पौधे लगाकर पौधारोपण अभियान की शुरुआत की गई. चांदुर रेल्वे वनपरिक्षेत्र के मालेगांव, चांदुर रेल्वे, चिरोडी इन तीन सर्कल के जंगल में इस वर्ष नए से मिश्र प्रजाति के पौधे लगाने का कार्य शुरु हो गया है. मालेगांव सर्कल के मालेगांव बीट, चांदुर रेल्वे सर्कल के कुर्‍हा बीट, जलका बीट, आमदोरी बीट, चिरोडी सर्कल के दक्षिण चिरोडी बीट इन वनक्षेत्र में पौधारोपण अभियान की शुरुआत हो चुकी है. इस अवसर पर सहायक वनसंरक्षक ज्योति पवार के हाथों पौधारोपण किया गया. चांदुर रेल्वे वनपरिक्षेत्र अधिकारी भानुदास पवार, मालेगांव वनपाल नंदकिशोर ठाकरे, चांदुर रेल्वे वनपाल किशोर धोत्रे, वनपाल प्रकाश करे, वनरक्षक प्रफुल फरतोडे, दर्शना हेरोडे, अनिल डोंगरे, मयूरी देशमुख, अनिता वसे, आर.एल.भुजाडे, ऐश्वर्या ढोके, रमेश किरपाणे, व्ही.टी. पवार, एस.एम.राठोड, अतुल धस्कट, विद्या बुध, सीमा गुजर, विशाखा सानप, रेश्मा लसणकर, राहुल कैकाडे समेत वनमजदूर, संरक्षण मजदूर की पहल से अधिकारियों के हाथों अपने-अपने कार्यक्षेत्र के जंगल परिसर में पौधारोपण किया गया. इस समय नीम, पीपल, बरगद, सागौन, करंज, कडू बादाम, ईमली, आमला, सीताफल, पापडा आदि विविध मिश्र प्रजाति के पौधों का समावेश है.

Related Articles

Back to top button