विदर्भ

वरुड में रिलायन्स इंश्योरेंस के कार्यालय में तोडफोड

5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

वरुड/दि.14– स्थानीय लोहे हॉस्पिटल के पास उपरी मंजिल पर स्थित रिलायन्स इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय में घुसकर जबरदस्त तोड़फोड़ की गई. कार्यालय का ताला तोड़कर आंदोलन कारियों ने कुर्सियां तोड़ दीं. इस मामले में रिलायन्स इंश्योरेंस के जिला समन्वयक रोशन प्रल्हादराव पुंड (32) की शिकायत पर वरुड़ पुलिस ने तोड़फोड़ के मामले में उमेश प्रल्हाद शहाणे (मोर्शी) और 4 से 5 आंदोलन कारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार किसानों के बैंक खातों में फसल बीमा की रकम जमा नहीं हुई तो रिलायन्स इंश्योरेंस कार्यालय में तोड़फोड़ करेंगे. ऐसा निवेदन 20 दिनों पूर्व जिला अधीक्षक कृषि कार्यालय अमरावती को दिया था. जिसके कारण जिला कार्यालय की सूचना पर पिछले 20 दिनों से वरुड़ स्थित रिलायन्स इंश्योरेंस का कार्यालय बंद था. कोई कर्मचारी काम पर नहीं आ रहा था. कार्यालय को ताला लगा दिया गया था. इसी दौरान 11 नवंबर को दोपहर 1.30 बजे फरियादी रोशन पुंड के मोबाइल पर तोड़फोड़ का वीडियो आया. जिसमें आरोपी उमेश प्रल्हाद शहाणे (मोर्शी) के साथ मिलकर 4 से 5 आंदोलनकारी रिलायन्स इंश्योरेंस के कार्यालय के दरवाजे का ताला तोड़कर कार्यालय की कुर्सियां तोड़फोड़ करते नजर आएं. इस तरह तोड़फोड़ के कारण रिलायन्स इंश्योरेंस कंपनी का 3 हजार रुपए का नुकसान हो गया. वरुड़ पुलिस ने धारा 452, 427 व धारा 135 बीपी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है.

Related Articles

Back to top button