नागपुर/ दि. 31- रेल प्रशासन व्दारा सुरक्षा के लिए कदम उठाए जा रहे है. ऐसे में फिर एक बार वंदे भारत एक्सप्रेस पर पत्थराव किये जाने की घटना रविवार नागपुर-बिलासपुर रुट पर कलमना-कामठी के पास घटी. इस पत्थराव में रेलगाडी के कांच फूट गए. पत्थराव करने वाले छह नाबालिग लडकों को पकड लिया है. लगातार वंदे भारत रेलगाडी पर हो रही पत्थराव की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 दिसंबर 2022 के दिन नागपुर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत रेलगाडी को हरी झंडी दिखाई. तब से यह हाईस्पीड रेलगाडी नागपुर से बिलासपुर और बिलासपुर से नागपुर रेलवे मार्ग पर यात्रियों को सेवा दे रही है. हमेशा की तरह यह रेलगाडी रविवार की दोपहर बिलासपुर मार्ग पर दौड रही थी. नागपुर से केवल 10 मिनट की दूरी पर कलमना-कामठी के बीच कोच क्रमांक सी-6 व कोच क्रमांक सी-10 की खिडकी पर पत्थराव होने के कारण यात्री घबरा गए. पुलिस उपनिरीक्षक सागर ठाकरे, रुपेश बनसोड और राहुल पांडे तथा विवेक मेश्राम ने रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी देकर आरोपियों की खोज शुरु की. घटनास्थल परिसर पर पूछताछ करने पर रेल पटरी के बाजू में खेलने वाले नाबालिग लडकों ने खेलते-खेलते पत्थराव किया, ऐसा स्पष्ट हुआ. इसी कारण उन्हें कब्जे में लिया गया. रेलवे सुरक्षा दल के इतवारी पुलिस थाने में नाबालिग लडकों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है.