विदर्भ
गणितज्ञ स्व.मंगला नारलीकर को भावभीनी श्रद्धांजलि
नागपुर/सावनेर/दि.19- अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल, हेती ने महान गणितज्ञ मंगला नारलीकर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. मंगला नारलीकर का कैंसर से लंबी लड़ाई के बाद सोमवार की सुबह पुणे में निधन हो गया. वह 80 वर्ष की थीं. गणित सीखने को आसान बनाने की उनकी खोज से राज्य में कई पीढ़ियों के छात्रों को लाभ हुआ है. वह महाराष्ट्र राज्य पाठ्यपुस्तक उत्पादन और पाठ्यक्रम अनुसंधान ब्यूरो में गणित के अध्ययन बोर्ड की अध्यक्ष थीं, जिन्हें बालभारती के नाम से भी जाना जाता है. प्रिंसिपल राजेंद्र मिश्र ने गणित में उनके महान योगदान पर प्रकाश डाला. गणित में एमए करने के बाद, वह मुंबई में टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च में शामिल हो गईं. अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों, स्टाफ और अन्य सदस्यों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की.