विदर्भ

दत्तापुर पुलिस स्टेशन में वट सावित्री उत्सव

महिला पुलिसकर्मियों ने पतियों की दीर्घायु के लिए प्रार्थना की

धामणगांव रेल्वे/दि.25 – दत्तापुर पुलिस स्टेशन की महिला पुलिस कर्मियों ने अपना पत्नी धर्म निभाते हुए पुलिस स्टेशन परिसर में वट सावित्री पर्व पर वट वृक्ष की पूजा कर अपने-अपने पतियों की दीर्घायु के लिए प्रार्थना की. सात जन्मों तक यही पति मिले ऐसी कामना की. पुरुष पुलिस कर्मियों के साथ महिला पुलिसकर्मी भी बराबरी की जिम्मेदारी संभालती है उन्हें साप्ताहिक छूट्टी कि सिवाय दूसरी छूट्टीयां नहीं मिलती. हर क्षण उन्हें भी ड्यूटी पर तैनात रहना पडता है ऐसे में उन्हें पारिवारीक संबंधों का भी निर्वहन करना होता है.
परिवार की भी जिम्मेदारी उन पर होती है वे भी घरों में मां के रुप में बहू के रुप में और एक पत्नी के रुप में अपनी भूमिका बखूबी निभाती है. कोरोना काल में भी दत्तापुर पुलिस स्टेशन की महिला पुलिस कर्मियों ने अपना कर्तव्य निभाया और अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी सेवाएं दी. अपने कर्तव्य का पालन कर इन महिला पुलिसकर्मियों ने वट सावित्री त्यौहार मनाकर पूजा अर्चना कर अपने-अपने पतियों के दीर्घायु की कामना की. इस अवसर पर महिला पुलिसकर्मियों के साथ उनके परिवार के सदस्य मौजूद थे.

Back to top button