विदर्भ

किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष का ‘वीरुगिरी’ आंदोलन

राजाना में काटे गए बिजली कनेक्शन जोडने के लिए विवश किया

नांदगांव खंडेश्वर/दि.27 – फिलहाल नांदगांव खंडेश्वर तहसील के कृषि पंप के बिजली कनेक्शन काटने का अभियान महावितरण व्दारा चलाया गया है. 24 जनवरी को राजना परिसर के कृषि पंप के बिजली कनेक्शन काटे गए. इसकी जानकारी मिलते ही किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष छोटू मुंदे ने राजना परिसर के बिजली कनेक्शन स्थल पर जाकर उस संबंधित डीबी पर चढकर ‘वीरुगिरी’ आंदोलन किया.
जब तक बिजली कनेक्शन जोडे नहीं जाते तब तक डीबी से नीचे नहीं उतरुंगा. मेरी जान को हानि होती है तो, इसके लिए बिजली वितरण कंपनी जिम्मेदार रहेगी, ऐसी चेतावनी संघर्ष समिति के अध्यक्ष छोटू मुंदे ने दी. उनके वीरुगिरी स्टाइल में किये गये आंदोलन को देखते हुए पापल के बिजल वितरण कंपनी के कनिष्ठ अभियंता व कर्मचारियों ने राजना में जाकर छोटू मुंदे को नीचे उतरने के लिए विनंती की और हमने काटे बिजली कनेक्शन जोड देते है, ऐसा आश्वासन देने पर मुंदे ने अपना आंदोलन पिछे लिया. आखिर छोटू मुंदे के आंदोलन को सफलता मिली.

Related Articles

Back to top button