मोर्शी /दि.29– तवेरा गाड़ी में बेरहमी से मवेशियों को ठूसकर ले जाते हुए मोर्शी-चांदूर बाजार रोड के रेलवे क्रॉसिंग के समीप गाड़ी पलट गयी. इस दुर्घटना में एक गाय की मौके पर ही मृत्यु हुई. अन्य तीन मवेशियों को मामूली चोट आने से उन्हें येरला के गोरक्षण में भेजा गया है. टवेरा का चालक वहां से भाग निकाला. यह घटना रविवार, 28 जनवरी की सुबह 7 बजे घटी. खबर मिलते ही मोर्शी पुलिस व वारसा संस्था ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी से गड्ढे में गिरे मवेशियों को बाहर निकाला. मवेशियों के साथ टवेरा गाड़ी ऐसा कुल मिलाकर 1 लाख 40 हजार का माल पुलिस ने जब्त किया. मध्य प्रदेश से वरूड़ से होते हुए टवेरा गाड़ी क्रमांक एमएच-14/ओसी-0483 में मवेशी भरकर कत्ल के लिए ले जाते समय वाहन पलटने से वह फुली के जाल में फंस गए.
ज्ञात रहे कि, इन दिनों टवेरा व टाटासूमो जैसी गाड़ियों की सीट निकालकर मवेशी उसमें भरकर कत्ल के लिए ले जाने का गोरखधंधा बढ़ता जा रहा है. गोवंश हत्या बंदी कानून लागू होने के बावजूद मवेशी तस्करी जारी है. इससे पहले भी आयशर गाड़ी ने बैरिकेट व पुलिस को उड़ाने की घटनाएं घटी हैं. इसलिए सरकार इसके लिए कड़ा कानून बनाए, ऐसी मांग जोर पकड़ रही है. मोर्शी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 11 (1) (क) (ग) (च) तथा अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है. थानेदार श्रीराम लांबाडे के मार्गदर्शन में एएसआई पंकज साबले, हेकां. विजय वागतकर ने यह कार्रवाई की. मोर्शी पुलिस आगे की जांच कर रही है.