अवैध शराब लेकर वर्धा की ओर जाने वाला वाहन पकडा
दारव्हा पुलिस की कार्रवाई, दो आरोपी गिरफ्तार, लाखों का माल जब्त
दारव्हा/दि.24 – वाशिम जिले से वर्धा की ओर अवैध शराब लेकर एक वाहन शहर से जा रहा था. लॉकडाउन के चलते शहर से जाने वाले सभी वाहनों की पुलिस की ओर से जांच शुरु थी. उसी में शराब की तस्करी करने वाले वाहन पुलिस की सतर्कता से आर्णी बायपास पर पकडे गए. यह घटना गुुरुवार 22 अप्रैल को मध्यरात्रि के दौरान घटीत हुई. इसमें पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है तथा 4 लाख 57 हजार 750 रुपए का माल जब्त किया है.
शिवम दिवाकर माथनकर, आनंद रामकृपाल दुबे (दोनों वर्धा निवासी) यह अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपियों के नाम है. आरोपियों पर मुंबई शराब बंदी कानून की धारा 65 ई के अनुसार अपराध दर्ज किया गया है. फिलहाल कोरोना संसर्ग के चलते कडा लॉकडाउन शुरु है. जिससे शहर में आने वाले प्रमुख मार्गों पर वाहनों की जांच शुरु है. इसी में 22 अप्रैल को आर्णी बायपास पर बोलेरो पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 32/एजे-1903 वाहन की पुलिस दल ने जांच की. उस समय उन्हें इस वाहन में अवैध शराब की तस्करी होने की बात पायी गई. उसमें पुलिस ने 57 हजार 750 रुपए की अवैध शराब, बोलेरो पिकअप वाहन जिसकी कीमत 4 लाख रुपए इस तरह कुल 4 लाख 57 हजार 750 रुपए का माल जब्त किया गया. यह कार्रवाई उपविभागीय पुलिस अधिकारी उदयसिंह चंदेल तथा थानेदार यशवंत बाविस्कर के मार्गदर्शन में पुलिस सिपाही रामराम देवराव मुजमुले, शिवाजी शेलके, योगेश शेलके, तलाठी बी.एम.धोटे, नगर परिषद शिक्षक मोजिब खान तथा दारव्हा पंचायत समिति अंतर्गत कार्यरत रहने वाले शिक्षक गुलाबराव मेश्राम ने की है.