नागपुर/दि.11 – तेज गति से जाने वाला वाहन सडक पार कर रहे जंगली सुअरों के झूंड में जा घुसा. इस हादसे में वाहन ने 14 जंगली सुअरों को कुचल डाला. कुछ जंगली सुअर घायल होकर वहां से भाग गए. यह घटना रिंगना पुलिस थाना क्षेत्र के आजनगांव समृद्धि महामार्ग पर सोमवार की रात 12 बजे घटी.
समृद्धि महामार्ग पर पेट्रोलिंग कर रहे यातायात सुरक्षा पुलिस के दल को आजनगांव परिसर में यह घटना दिखाई दी. इस दल के बालू मोरे, हरिसिंग ठाकुर, लक्ष्मण बनणे व महेंद्रसिंग गौर ने बुटी बोरी के वन परिक्षेत्र अधिकारी टी. एन. वाडे को सूचना दी. जिसके कारण पी. एन. वाडे के साथ वनरक्षक डी. एस. गीते, नीलेश नवले, जनार्दन लोणारे, वन मजदूर बी. एल. हट्टेवार, सोमेश्वर तुरपकार, रत्नाकर चाके ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. वन कर्मचारियों ने घटनास्थल का पंचनामा कर मृत जंगली सुअरों व उनके खून, मास के तुकडे रास्ते से एक ओर किए. जानकारी मिलते ही खुर्सापार पुलिस मदद केंद्र व इस महामार्ग के वायफल टोल नाके के कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे. पुलिस कर्मचारियों ने कडाके की ठंड में महामार्ग का यातायात बाधित न हो पाए. इस बात का विशेष ध्यान रखा. जंगली सुअरों को टक्कर मारने वाला वाहन कहीं नहीं रुकते हुए सीधे निकल गया. जिसके कारण उस वाहन का अब तक पता नहीं चल पाया.
* वन्य प्राणियों के लिए ओवर ब्रिज
आजनगांव परिसर में समृद्धि महामार्ग के दोनो ओर जंगल है. इस जंगल में शेर समेत अन्य वन्य प्राणी का विचरण है. वे प्राणी रास्ता पार कर सके. इसके लिए आजनगांव परिसर में उंचा ओवर ब्रिज तैयार किया गया है. इसके अलावा महामार्ग के दोनो ओर उंचे टीन लगाए गए है. परंतु वनप्राणी उस ओवर ब्रिज से महामार्ग पार नहीं कर पाते.
* वन्यप्राणियोें की वजह से दुर्घटनाएं बढी
आजनगांव परिसर के समृद्धि महामार्ग पर अब तक कई सडक दुर्घटनाएं हो चुकी है. इसमें से अधिकांश दुर्घटनाएं महामार्ग पार करने वाले वन्यप्राणियों के कारण हुई है. महामार्ग के दोनों ओर घने पेड होने के कारण पेड पर बंदर दौडते हुए कार व अन्य वाहनों की दिशा में छलांग मारते है. इस वजह से दुर्घटना हो रही है. फिर भी वन विभाग इस दिशा में कोई भी ठोस कदम उठाने के लिए तैयार नहीं है.