महाविकास आघाडी मतदाताओं की पसंद
अंजनगांव सुर्जी/ दि.21 – तहसील के 13 ग्रामपंचायतों के चुनाव नतीजे मंगलवार को घोषित हो गए. अधिकांश ग्रामपंचायतों में दिग्गजों को धुल चटाते हुए युवाओं ने सत्ता हासिल की है. वहीं जवर्डी ग्रामपंचायत में पोस्टल बैलेट के एक वोट से सरपंच पद का नतीजा घोषित हुआ.
मलकापुर ग्रामपंचायत में सरपंच पद के लिए हुए चुनाव में रिना अमोल काले को 424 तथा शोभा अरुण खारोडे को 239 वोट मिले. रिना काले निर्वाचित हुई. हसनापुर पारडी में अलका अनंत रोकडे ने 358 वोट प्राप्त कर चुनाव जीत लिया. उन्होंने शारदा सचिन रोकडे को पराजित किया. शेलगांव सरपंच पद के लिए हुए चुनाव में मच्छिंद्र वाघ ने 536 वोट प्राप्त्ा कर अतुल गणेश मानकर और गणेश श्रीराम लेंधे को पराजित किया. चिंचोली बु. ग्रापं से सागर श्रीकृष्ण खंडारे 867 वोट लेकर निर्वाचित हुए. उन्होंने डिंपल संजय बावनेकर को पराजित किया. खोडगांव ग्रामपंचायत से त्रिकोणी मुकाबले में योगेश देविदास नेमाडे चुनाव जीत गए. उन्होंने निवृत्ति तुरखडे और देवानंद टेकाडे को पराजित किया. सोनगांव ग्रामपंचायत से योगिता अमोल वाकोडे 308 वोट लेकर विजयी हुई. इस ग्रामपंचायत में सरपंच पद के लिए शोभा गव्हाले, रोहिणी अक्षय गावंडे और प्रणिता गावंडे भी मैदान में थे, लेकिन इस चौकोनी मुकाबले में योगिता वाकोडे ने बाजी मारी. बोराला ग्रामपंचायत से स्वाती संजय काले केवल 11 मतों से निर्वाचित हुई. स्वाती काले को 438 और उनकी प्रतिव्दंदी रेश्मा वरखडे को 427 वोट मिले. हिंगणी ग्रामपंचायत से संदीप प्रकाश लहाने 430 वोट लेकर निर्वाचित हुए. उन्होंने श्यामकुमार हरणे को 10 वोट से पराजित किया. हरणे को 420 वोट मिले. जवर्डी ग्रामपंचायत में हुई कांटे की टक्कर में प्रमोद पंजाबराव ढोक को 599 और सौरभ रामभाऊ कालमेघ को 598 वोट मिले. प्रमोद काले केवल 1 वोट से निर्वाचित हुए. यह एक वोट पोस्टल बैलेट व्दारा आये एक कर्मचारी का था, यह विशेष. हिरापुर ग्रामपंचायत से कैलाश अंबादास बावणथडे 596 वोट लेकर विजयी हुए. उन्होंने अतुल भोजराज कावरे को पराजित किया. हंतोडा ग्रापं से पूजा रविकुमार गोडे निर्वाचित हुए. उन्होंने गायत्री अजय पटेल को पराजित किया. रहिमापुर चिंचोली ग्रामपंचायत से भारती सचिन लांडे, खिरगव्हाण ग्रापं से सुजाता दीपक सरदार सरपंच पद का चुनाव जीत गई. मंगलवार को सुबह 10 बजे शुरु हुई मतगणना दोपहर 2 बजे पूर्ण हुई. गांव-गांव से पहुुंचे सैकडों कार्यकर्ताओं की तहसील कार्यालय के सामने भीड जमा हो गई थी. तहसीलदार अभिजित जगताप सभी राजस्व के कर्मचारियों ने मतगणना का काम संभाला. इस अवसर पर थानेदार दीपक वानखडे के नेतृत्व में पुलिस का तगडा बंदोबस्त तैनात था.