
नागपुर/दि.12- देश ही नहीं बल्कि दक्षिण एशिया में विदर्भ पायलट ट्रेनिंग ेका बडा हब बनने जा रहा है. टाटा ग्रुप अमरावती में 34 एयरक्रॉफ्ट के साथ सबसे बडा फ्लाइट ट्रेनिंग आर्गनाईजेशन (एफटीओ) शुरू करने जा रहा है. इसके लिए निर्माण कार्य शुरू हो चुका हैं. तीन माह बाद एफ टीओ से प्रशिक्षण उडाने शुरू होने की संभावना है. टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया में ही प्लेसमेंट भी तय माना जा रहा है.
एयर इंडिया एक्सप्रेस व विस्तारा एयरलाइंस का विलय हो चुका है. इसके अलावा एयर इंडिया अपने बेडे में बडी संख्या में नये जहाज में शामिल कर रही है. इससे पूर्व गोंदिया के विरसी एयरपोर्ट पर दो ट्रेनिंग सेंटर संचालित है. वहीं नागपुर फ्लाइंग क्लब का चंद्रपुर में विस्तार हो चुका है. इस साल के अंत तक विदभर्र् सालाना 300 पायलट तैयार कर पाने में सक्षम हो जायेगा.
* गोंदिया में 21 हवाई जहाज
महाराष्ट्र का छत्तीसगढ व मध्यप्रदेश की सीमा को छूने वाले जिले गोंदिया के विरसी एयरपोर्ट पर नैशनल फ्लाइंग ट्रेनिंग इन्स्टीट्यूट के पास 15 विमान तथा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय फ्लाइंग एकेडमी के पास 6 विमान है. दोनों संस्थाओं के पास कुल मिलाकर 110 प्रशिक्षणार्थी है.
* अमरावती के एफटीओ के पास होंगे 180 प्रशिक्षणार्थी
अमरावती में टाटा ग्रुप के एफटीओ वर्ष भर में 180 प्रशिक्षणार्थियों को प्रवेश देगा. इसके पास 31 सिंगल इंजन व 3 डबल इंजन एयरक्रॉफ्ट होंगे. इतनी बडी संख्या में विमान होने के चलते प्रशिक्षणार्थियों के घंटे जल्द पूरे हो पायेंगे.