विदर्भ

७ दिसंबर को विदर्भवादियों का ठिया आंदोलन

विदर्भ आंदोलन समिति का निर्णय

नागपुर/दि.१९ – कोरोना के समय का बिजली बिल रद्द करे. २०० युनिट बिजली फ्री करे, उसके बाद का बिजली बिल कम करे और कृषि पंप का बिजली बिल मुक्त करे. इस मांग के लिए विदर्भ राज्य आंदोलन समिति द्वारा ७ दिसंबर को विदर्भ में ठिया आंदोलन किया जायेगा.
समिति की कोर कमिटी की बैठक में यह निर्णय लिया गया. ७ दिसंबर को समिति की ओर से विदर्भ भर जिला व तहसील स्तर पर गांधी के पुतले के सामने किसान व बिजली ग्राहक ठिया आंदोलन करेंगे. कोरोना के समय बिजली बिल में सहूलियत देने की घोषणा राज्य सरकार ने की थी. परंतु उन्होंने अपने शब्द का पालन नहीं किया. इसका निषेध इस बैठक में किया गया तथा जनवरी के पहले सप्ताह में ऊर्जामंत्री के घर के सामने ठिया आंदोलन करने का निर्णय भी इस समय लिया गया. बैठक के अध्यक्ष स्थान पर डॉ. श्रीनिवास खांदेवाले थे तथा मुख्य संयोजक राम नेवले, समिति के नेता एड.वामनराव चटप, रंजना मामर्डे, विष्णुजी आष्टीकर, मुकेश मासूरकर, राजेन्द्र आगरकर, सुनील साबले, दिलीप भोयर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button