विदर्भ

विदर्भ के पेट्रोकेमिकल्स रिफाईनरी से पूरे महाराष्ट्र को होगा फायदा

केंद्रीय मंत्री गडकरी ने मुख्यमंत्री व उद्योगमंत्री को लिखा पत्र

नागपुर/दि.16– केंद्रीय भूूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने एक बार फिर विदर्भ में रिफाईनरी सहित पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स को शुरू करने का मुद्दा उठाया है और उन्होंने इस संदर्भ में मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे व उद्योग मंत्री सुभाष देसाई को पत्र लिखते हुए कहा है कि, विदर्भ में पेट्रोकेमिकल्स रिफाईनरी स्थापित होने से इसका फायदा समूचे महाराष्ट्र राज्य को होगा.
बता दें कि, केंद्र सरकार ने विदर्भ में पेट्रोकेमिकल्स बनाने हेतु प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने की घोषणा की थी. किंतु इस दिशा में आज तक कोई नया कदम नहीं उठाया गया. ऐसे में अब इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी सक्रिय हो गये है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकरे व उद्योगमंत्री देसाई को भेजे गये पत्र में ‘वेद’ द्वारा दिया गया निवेदन भी जोडा है. जिसमें ‘वेद’ के उपाध्यक्ष प्रदीप माहेश्वरी ने रिफाईनरी सहित पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स के फायदे बताये है. साथ ही कहा है कि, इस प्रकल्प के जरिये महाराष्ट्र को सालाना 12 हजार से 15 हजार करोड रूपयों का राजस्व मिलेगा. इस प्रकल्प हेतु बुटीबोरी व मिहान सहित अन्य एमआयडीसी क्षेत्रों में 6 हजार एकड जमीन उपलब्ध है. साथ ही इस प्रकल्प हेतु पर्याप्त पानी भी उपलब्ध हो जायेगा और इस प्रकल्प का पेंट, टायर, पॉलीस्टर व कपडा उद्योग को भरपूर फायदा होगा. साथ ही इस प्रकल्प के चलते विदर्भ क्षेत्र में 5 लाख प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. वही रेती व गिट्टी जैसे गौण खनीजों के प्रयोग की वजह से राज्य सरकार को अगले करीब सात वर्षों तक दो से तीन हजार करोड रूपयों की रॉयल्टी मिलेगी. इसके अलावा महाजेनको को विद्युत केंद्र की राख से 2 हजार करोड रूपये मिलेंगे. वहीं यह रिफाईनरी विदर्भ में आने पर यहां पेट्रोल व डीजल की दरें कम होगी. साथ ही मालढुलाई बढने से वैट से होनेवाली आय बढेगी. इसके अलावा यह उद्योग आने पर विद्युत का प्रयोग बढेगा. जिससे ट्रान्समिशन लॉस में भी कमी आयेगी.

Related Articles

Back to top button