विदर्भ

विदर्भ की लगातार दूसरी जीत

विजय हजारे ट्रॉफी, यश, हर्ष और नचिकेत चमके

नागपुर /दि. 27– यश ठाकुर, हर्ष दुबे और नचिकेत भूते की शानदार गेंदबाजी के दम पर विदर्भ ने विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय क्रिकेट स्पर्धा की दूसरी मैच छत्तीसगढ को 8 विकेट से पराजित कर दूसरी जीत हासिल की.
विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनेवाली छत्तीसगढ की टीम को 30.3 ओवर में केवल 80 रन पर ऑलआउट कर दिया. विदर्भ की शानदार गेंदबाजी के सामने छत्तीसगढ का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं पाया. सर्वाधिक 15 रन मंजीत देसाई ने निकाले. इसके अलावा भूपेश लालवानी व रविकिरण ने प्रत्येकी 10 रन का योगदान दिया. विदर्भ की तरफ से यश ठाकुर ने 27 रन देकर 4 विकेट लिए. जबकि हर्ष दुबे ने 7 रन और नचिकेत भूते ने 24 रन देकर प्रत्येकी 2 विकेट लिए. जीत के लक्ष्य का पीछा करते हुए विदर्भ की भी शुरुआत निराशाजनक रही. 19 रन का स्कोर रहते सलामी बल्लेबाज अथर्व तायडे 2 और ध्रुव शोरी 8 रन बनाकर आऊट हो गए. पश्चात करुण नायर व यश राठोड ने तीसरे विकेट के लिए नाबाद 64 रन जोडकर टीम को शानदार जीत दिलवाई. विदर्भ ने 81 रनो का विजयी लक्ष्य 18 ओवर में 2 विकेट खोकर पूरा कर लिया. फार्म में चल रहे करुण नायर ने 5 चौके और एक छक्के के साथ 52 गेंदो में 44 और यश ने 4 चौके और एक छक्के की सहायता से 28 गेंदो में 28 रन बनाए. छत्तीसगढ की तरफ से रविकिरण और आशीष चव्हाण ने 1-1 विकेट लिया. दो मैचो में 8 अंको पर रहनेवाली विदर्भ की टीम का तीसरा मैच शनिवार को चंदीगढ के खिलाफ खेला जानेवाला है.

Back to top button