विदर्भ

विदर्भवादियों ने पीएम से मुलाकात कर समय मांगा

समय नहीं देने पर करेंगे निषेध

नागपुर /दि.27– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी 30 मार्च को नागपुर के दौरे पर आ रहे है. इस दौरान विदर्भवादियों ने स्वतंत्र विदर्भ राज्य की मांग को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से मिलने का निर्णय लिया है. जिसके चलते विदर्भराज आंदोलन समिति के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधीश व विभागीय आयुक्त के जरिए पत्रव्यवहार करते हुए पीएम मोदी से मुलाकात हेतु समय मांगा है. ऐसे में यदि पीएम मोदी से मुलाकात का समय मिलता है, तो प्रतिनिधि मंडल के तहत अरुण केदार, अहमद कादर, सुनील चोखारे, मुकेश मासूरकर, नरेश निमजे, प्रशांत नखाते, ज्योति खांडेकर, गणेश शर्मा, राजेंद्र सतई व भोजराज सरोदे पीएम मोदी से मिलकर उनके साथ चर्चा करेंगे. वहीं यदि मुलाकात हेतु समय नहीं दिया जाता तो विदर्भवादियों द्वारा प्रधानमंत्री को काले झंडे दिखाकर उनका निषेध किया जाएगा, ऐसी चेतावनी भी दी गई है.

Back to top button