विदर्भ

विधान भवन सचिवालय को मिलेगा मालिकाना हक

विधान परिषद सभापति राम शिंदे ने कहा

नागपुर/दि.22– विधान परिषद सभापति राम शिंदे ने विधानभवन विस्तार के प्रतिकटिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि विधानभवन एवं विधायक निवास का मालिकाना अधिकार अब विधानभवन सचिवालय को दिया जाएगा. अब तक इस पर सार्वजनिक निर्माण विभाग का अधिकार था. इसके साथ ही विधान भवन परिसर के विकास के लिए समग्र योजना बनाने का निर्देश दिया गया है. यहां परिसीमन के बाद बढ़ी विधायकों की संख्या को समाहित करने वाली विधान सभा, विधान परिषद होगी. सेंट्रल हॉल एवं प्रशासनिक इमारत का भी निर्माण होगा.
राम शिंदे सोमवार को विधान भवन के विस्तार को लेकर हो रही पहल की समीक्षा के बाद पत्रकारों से बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि कुछ 14 विदुओं पर आज सकारात्मक चर्चा हुई गवर्नमेंट प्रेस की 9670 वर्ग मीटर जमीन विधानमंडल सचिवालय को हस्तांतरित होगी. अन्न एवं नागरी आपूर्ति विभाग द्वारा उठाई गई आपत्ति पर उन्होंने कहा कि विभाग ने गोदामों के साथ जगह मांगी है. शिंदे ने कहा कि जगह जबरन नहीं ली जाएगी. लेकिन यह याद रखना चाहिए कि सभी जगह सरकार की ही है. उन्होंने कहा कि गवर्नमेंट प्रेस काफी महत्वपूर्ण है. उसे कहीं स्थानांतरित नहीं किया जाएगा.
राम शिंदे ने कहा कि विधानभवन के प्रवेशद्वार के समक्ष स्थित बिल्डर एन. कुमार की पूनम होटल की इमारत के अधिग्रहण के लिए अब तक 10 बैठकें हो चुकी हैं. लेकिन मुआवजे की राशि को लेकर समझौता नहीं हो पा रहा है. रेडीरेकनर की दर के अनुसार मुआवजा देना तय हुआ था. लेकिन एन. कुमार ने निर्माण कार्य के लिए अधिक पैसों की मांग की है.

* वन विभाग की जमीन पर भी नजर
विधानभवन विस्तार के लिए अब विधानमंडल सचिवालय की नजर वन विभाग के कार्यालय पर भी है. शिंदे ने कहा कि इसके लिए वन विभाग के नियम और कानून पर विचार होगा. इस संदर्भ में राज्य सरकार को वस्तुस्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं.

* विधायक निवास, 160 गाला में टॉवर
राम शिंदे ने कहा कि भविष्य में विधायकों की संख्या बढ़ सकती है. यहीं विधायक निवास की इमारत काफी पुरानी हो गई है. यहां अत्याधुनिक टॉवर बनाने का प्रस्ताव है. 160 खोली के गाला परिसर में विधानमंडल सत्र के वक्त कर्मचारी रहते हैं. यहां अत्याधुनिक इमारत बनाने का प्रस्ताव है.

* तय समयसीमा में हो विकास
भविष्य की जरुरतों को देखते हुए विधानभवन परिसर कोसमयानुरुप आधुनिक स्वरुप देना आवश्यक है. विधान परिषद सभापति राम शिंदे ने यह मत रखते हुए कहा कि पर्यावरण पूरक सुविधा देने एवं समयावधि में काम पूरा करने के निर्देश दिए. वे विस्तार को लेकर विधानभवन में आयोजित बैठक में बोल रहे थे. बैठक से पहले राम शिंदे ने गवर्नमेंट, 160 गाला, विधायक निवास, विधानभवन का निरीक्षण किया.

Back to top button