विदर्भ

विकास महात्मे पासपोर्ट के लिए उच्च न्यायालय गए

पासपोर्ट अधिकारी को नोटीस, दो सप्ताह में जवाब मांगा

नागपुर/ दि.3 – राज्य सभा के पूर्व सदस्य डॉ. विकास महात्मे ने पासपोर्ट के लिए मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में याचिका दायर की है. अदालत ने गुरुवार को केंद्र सरकार व प्रादेशिक पासपोर्ट अधिकारी को नोटीस जारी कर दो सप्ताह में जवाब पेश करने के निर्देश दिये है.
याचिका पर न्यायमूर्तिव्दय अतुल चांदूरकर व वृशाली जोशी के समक्ष सुनवाई ली गई. कोरोना काल में जरुरी स्वास्थ्य सुविधा के लिए आंदोलन करने के बाद महात्मे के खिलाफ धारा 188, 141, 143, 147, 269, 270 व अन्य धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया. पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय यह जानकारी छिपाकर रखी. इस वजह से प्रादेशिक पासपोर्ट अधिकारी ने महात्मे को 5 नवंबर 2022 के दिन कारण बताओं नोटीस थमाया था. उस समय महात्मे ने विवाद टालने के लिए पासपोर्ट वापस किया. अब देश के बाहर जाने के लिए पासपोर्ट की जरुरत होने के कारण उन्होंने उच्च न्यायालय में दौड लगाई. संबंधित अपराध अपराधिक गतिविधि से संबंधित नहीं, इनमें से एक भी अपराध में अधिकतम दो वर्ष कारावास की सजा के लिए पात्र नहीं है, इस वजह से पासपोर्ट वापस दिया जाए, ऐसा महात्मे का कहना है. महात्मे की ओर से एड. भानुदास कुलकर्णी ने दलीले पेश की.

Related Articles

Back to top button