विदर्भ

प्रलंबित मांग के लिए ग्रामरोजगार सेवको का बेमुदत अनशन

विधायक वानखडे के आश्वासन दिए जाने पर अनशन पीछे लिया

अंजनगांवसुर्जी/ दि. 3-अपनी विविध मांग की पूर्ति करे इसके लिए ग्रामरोजगार सेवको को पंचायत समिति कार्यालय के सामने गुरूवार से बेमुदत अनशन शुरू किया. इस दौरान विधायक बलवंत वानखडे ने अनशन मंडप को भेट देकर मांग संदर्भ में शासन स्तर पर पहल कर उसे हल करने का प्रयास करने का आश्वासन दिए जाने से आंदोलनकर्ताओं ने अनशन पीछे लिया.
संपूर्ण महाराष्ट्रभर ग्राम रोजगार सेवक 15 वर्षो से प्रामणिक तौर पर मनरेगा के सभी काम करते समय उन्हें उदरनिर्वाह करने के लिए समय पर नियमानुसार मानधन, यात्रा भत्ता, अल्पोपहार, वार्षिक भत्ता भी नहीं मिला. अनेक बार शासन को निवेदन देकर भी कार्रवाई किसी भी प्रकार की न होने से ग्रामरोजगार संगठन की ओर से अंजनगांव सुर्जी पंचायत समिति कार्यालय के सामने अनशन शुरू किया. इस आंदोलन में स्थानीय विधायक बलवंतराव वानखडे, कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष प्रमोद दालू, शहर अध्यक्ष प्रदीप देशमुख, हेमंत येवले, रमेश सावले, बहुजन समाज पार्टी के दर्यापुर विधानसभा अध्यक्ष भाउराव वानखडे, जिला महासचिव मनोज मेले, पूर्व जिला सचिव विजयराव रायबोले, फुले, शाहू, आंबेडकर युवक संगठन के उमेश इंगले तथा विविध संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने भेट दी.
इस अवसर पर गटविकास अधिकारी विनोद खेडकर ने अनशन मंडप को भेट देकर मांग वरिष्ठ स्तर पर भेजी. उसकी पहल की जायेगी. ऐसा आश्वासन दिया. रोजगार सेवको को न्यूनतम वेतन कानून अंतर्गत निर्धारित मासिक वेतन दिया जाए, रोजगार सेवको के आकृतिबंध समायोजन कर शासन में समाविष्ट करें. एन.एम.एस. अंतर्गत हाजरी लेना जरूरी होने पर एंड्राइड मोबाइल पर हर माह नेट पॅक प्रधान करे, काम की जगह पर नेटवर्क न होने पर ऑफलाइन उपस्थिति मान्य करे, बीमा सरंक्षण प्रदान किया जाए, रोजगार सेवको का प्रलंबित बिल तत्काल दिया जाए आदि मांग है. अनशन में सुनील शिरसाट, अरविंद गावंडे, मंगल इंगले, सिध्दार्थ साबले, बाबूलाल अभ्यंकर, दीपक वानखडे, विजय दामले, अजय गजबे, देवानंद सगणे, हरिदास इंगोले, लतेश्वर खंडारे, धम्मपाल तायडे, पी.जी. घोगरे, बालू चिंचोलकर, नागोराव सोलकर, दीपक मेश्राम, प्रवीण खारोडे, धम्मपाल तायडे, रत्नदीप लबडे, देवानंद थोरात, सुखदेव जामनिक सहित अन्य रोजगार सेवक शामिल हुए थे.

Related Articles

Back to top button