विदर्भ

विविध धार्मिक कार्यक्रमों से मनाया ग्रामजयंती महोत्सव

ग्रामनाथ किसानों का सत्कार

गुरुकुंज मोझरी/दि. २-खंजेरी भजन के माध्यम से पूरे विश्व को मानवता, सर्वधर्म समभाव का संदेश देने वाले राष्ट्रसंत श्री तुकडोजी महाराज का जन्मोत्सव अर्थात ग्रामजयंती महोत्सव गुरुकुंजनगरी में महासमाधी स्थल के सामने विविध धार्मिक कार्यक्रमों से मनाया गया. २७ से ३० अप्रैल दौरान अनेक कार्यक्रम संपन्न हुए. रविवार ३० अप्रैल को सुबह ५ बजे ब्रह्ममुहूर्त पर गुरुदेव भक्तों की उपस्थिति में सामूहिक ध्यान से ग्रामजयंती महोत्सव यह ह्दयस्पर्शी समारोह मनाया गया. ग्रामजयंती के शुभपर्व पर गुरुकुंज नगरी में ग्रामवासियों की ओर से रविवार को ग्रामस्वच्छता की गई. महोत्सव के उपलक्ष्य में महासमाधि परिसर को दीपों से सजाकर आकर्षक रोषनाई की गई थी. राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के जन्मोत्सव के पल को भजनों के माध्यम से रखा गया. लगभग एक घंटे तक राष्ट्रसंत के भजन प्रस्तुत किए गए. इसके पश्चात सामूहिक ध्यान और महाआरती हुई. तत्पश्चात उपसर्वाधिकारी दामोदर पाटील द्वारा चिंतन कार्यक्रम हुआ. पिछले डेढ माह से श्री गुरुदेव महिला मंडल द्वारा महासमाधि स्थल पर शुरु सामूहिक ग्रामगीता पठन यह दैनिक कार्यक्रम संपन्न हुआ. तथा शाम के समय गोपाल सालोडकर द्वारा खंजेरी भजन व भक्ति संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. राष्ट्रवंदना से कार्यक्रम का समापन हुआ.
* ग्रामनाथ किसानों का सम्मान
खेतों में दिन-रात कड़ी मेहनत करने वाले किसान किरण कांडलकर, पुरुषोत्तम बालपांडे, रमेश हिवे समेत पांच ग्रामनाथ किसानों को राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज के ग्रामजयंती महोत्सव में सम्मानित किया गया. अखिल भारतीय श्रीगुरुदेव सेवा मंडल की ओर से शॉल, श्रीफल व स्मृतिचिह्न देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर प्रचार प्रमुख प्रकाश वाघ, संचालक मंडल की अध्यक्ष पुष्पा बोंडे, सर्वाधिकारी लक्ष्मणराव गमे, महासचिव जनार्दनपंथ बोथे, दामोदर पाटील, दिलीप कोहले, गुलाब खवसे, भानुदास कराले प्रमुखता से उपस्थित थे. सम्मान समारोह के पश्चात गुरुकुंज से शोभायात्रा निकाली गई.

Related Articles

Back to top button