विदर्भ
शहरों से अधिक सभ्य है गांव के लोग : प्रो. जोशी
वर्धा प्रतिनिधि/दि.8 – पूर्व केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेता प्रो. मुरली मनोहर जोशी ने कहा कि शहरों की तुलना में गांव के लोग ज्यादा सभ्य व शालीन है. इसका विवरण रामायण और महाभारत काल में भी मिलता है. लेकिन अंग्रेजों ने भारत पर कब्जा कर गांवों का उपयेाग केवल लगान वसूलने के लिए किया है. प्रो. जोशी ने यह बात महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंन्दी विश्वविद्यालय, वर्धा में वर्धा मंथन 2021 ग्राम स्वराज की आधारशिला विषय पर रविवार को आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला के वरिष्ठ पत्रकार राम बहादुर राय, कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल, प्रतिकुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद शुक्ल आदि ने भी अपने विचार रखे.