विदर्भ
नियमों का उल्लंघन, दुकानों पर दंडात्मक कार्रवाई
मंगरुलपीर/दि.9 – सरकार के निर्देशों के खिलाफ शहर के अकोला चौक में उपविभागीय अधिकारी राम मुले, मुख्याधिकारी डॉ.विकास खंडारे व तहसीलदार कोंडागुरले ने 7 अप्रैल को प्रत्यक्ष भेंट देकर मुआयना किया तब आस्थापना शुरु रहने से दंडात्मक शुल्क लगाकर कार्रवाई की.
उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार, मुख्याधिकारी ने शहर के मुख्य चौक व रास्ते से मुआयना किया. इस समय अकोला चौक के दो दुकानों को प्रति 5 हजार रुपए जुर्माना ठोका गया है तथा शहर के हॉटस्पॉट कुल 5 प्रतिबंधित क्षेत्रों का मुआयना कर उसमें रहने वाले नागरिकों को टेस्ट व टीकाकरण करने बाबत प्रोत्साहित किया. इसी तरह नागरिकों ने एक जगह भीड न करने व मास्क इस्तेमाल करने बाबत सूचना दी.