विदर्भ

चांदूर बाजार में फूंका गया वीरेंद्र जगताप का पुतला

प्रहार द्वारा किया गया निषेध आंदोलन

  • जगताप पर अपराध दर्ज करने की मांग

चांदूर बाजार/दि.9 – प्रहार जनशक्ति पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष व राज्यमंत्री बच्चु कडू की माताजी को लेकर अपशब्दों का प्रयोग किये जाने का आरोप लगाते हुए प्रहार कार्यकर्ताओं द्वारा चांदूर बाजार शहर में पूर्व विधायक प्रा. वीरेंद्र जगताप का प्रतिकात्मक पुतला जलाया गया. साथ ही उनके खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा गया कि, पूर्व विधायक जगताप के खिलाफ अपराध दर्ज कर जल्द से जल्द कडी कार्रवाई की जाये.
बता दें कि, जिला बैंक के चुनाव में सहकार पैनल के विजयी होने का जल्लोष मनाते समय अमरावती स्थित सरकारी विश्रामगृह परिसर में सहकारी बैंक के नवनिर्वाचित संंचालक वीरेंद्र जगताप ने राज्यमंत्री बच्चु कडू के नाम का उल्लेख कर अपशब्दों का प्रयोग किया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसे देखते ही समूचे जिले के प्रहार कार्यकर्ताओं में रोष व संताप की लहर व्याप्त हो गई. साथ ही जगह-जगह पर वीरेंद्र जगताप के खिलाफ प्रहारियों द्वारा निषेध प्रदर्शन किये जाने लगे. इसी के तहत चांदूर बाजार स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज चौक में प्रहार कार्यकर्ताओं द्वारा वीरेंद्र जगताप के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जगताप के प्रतिकात्मक पुतले को जलाया गया और पुलिस में शिकायत देते हुए जगताप के खिलाफ कडी कार्रवाई किये जाने की मांग की गई. इस समय कांग्रेस जिलाध्यक्ष बबलू देशमुख के खिलाफ भी कार्रवाई करने की मांग उठाई गई. इस आंदोलन में प्रहार के तहसील प्रमुख संतोष किटुकले व नगराध्यक्ष नितीन कोरडे सहित उध्दव ठाकरे, निखिल ठाकरे, मंगेश इंगोले, विक्रम कडू, प्रदीप बंड, सुरेश गणेशकर, गणेश पुरोहित, विशाल बंड, निलेश वाटाणे, गोलु ठाकुर व मो. रिजवान आदि उपस्थित थे. साथ ही अमरावती से भी प्रहार के कई कार्यकर्ता इस आंदोलन में शामिल होने हेतु चांदूर बाजार पहुंचे थे.

Related Articles

Back to top button