विदर्भ

गल्ले में रस्सी बांधकर टॉवर पर विरुगिरी

लिखित आश्वासन के बाद भीमराव कुर्हाडे ने पीछे लिया आंदोलन

दर्यापुर/ दि. 7– दर्यापुर तहसील के करतखेड स्थित पूर्णा नदी के हेलडोह घाट पर अवैध तरीके से रेती उत्खनन करने के मामले में प्रशासन संबंधितों के खिलाफ फौजदारी का अपराध दर्ज करे, इस मांग को लेकर लोतवाडा के भीमराव कुर्हाडे कल 6 दिसंबर की दोपहर दर्यापुर के सिवर रोड स्थित टॉवर पर चढ गया. गले में रस्सी का फंदा बांधकर 2 घंटे तक विरुगिरी आंदोलन किया. लिखित आश्वासन के बाद कुर्हाडे ने अपना आंदोलन पीछे लिया.
करतखेडा गांव के पास पूर्णा नदी से निलामीधारक अमित कालकर (बुलढाणा), युवराज खेडकर (करतखेड) ने करार व नियम शर्तों का उल्लंखन करते हुए 9 जून के बाद भी अवैध तरीके से रेती का उत्खनन किया. इतना ही नहीं तो सबूत नष्ट करने का प्रयाय किया, ऐसा कुर्हाडे ने आरोप लगाया. इसकी वीडियो क्लिप भी उसने उपविभागीय अधिकारी, तहसीलदार आदि को सौंपी है. इस दौरान इसके आधार पर जांच कर सात दिन में दोषियों पर फोैजदारी के तहत अपराध दर्ज करने की उसकी मांग थी. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तहसीलदार डॉ. योगेश देशमुख ने पिछले माह 8 लाख 75 हजार रुपए जुर्माना ठोकने के आदेश भी दिये थे, मगर दोषियों के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत देकर फौजदारी के तहत कार्रवाई नहीं की गई. इस बात से नाराज शिकायतकर्ता भीमराव कुर्हाडे ने टॉवर पर चढकर गले में रस्सी बांध ली थी. तहसीलदार डॉ. योगेश देशमुख ने मौके पर पहुंचकर वरिष्ठों के मार्गदर्शन में जांच कर आगे की कार्रवाई करने का लिखित आश्वान दिया. तब जाकर कुर्हाडे ने अपना आंदोलन पीछे लिया.

Back to top button