विदर्भ

नागपुर में शुरु किया जाये वीजा कार्यालय

नागपुर  प्रतिनिधि/दि.१३ – विदर्भ के लोगों का बडे प्रमाणे पर विदेश यात्रा होती है और उनके रिश्तेदारों का भी यहां आना-जाना लगा रहता है, लेकिन इन लोगों को वीजा पाने के लिए मुंबई-पुणे की दिशा में दौड लगानी पडती है. कोरोना काल में यातायात के साधन सहजता से उपलब्ध नहीं होने से वरीष्ठ नागरिकों को बाहरगांव का सफर करना खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए नागरिकों के हित को ध्यान में रखते हुए नागपुर में वीजा कार्यालय शुरु करने की मांग जोर पकडने लगी है. यहां पर वीजा कार्यालय शुर होने से विदर्भ के नागरिकों की दिक्कतें दूर होगी. बता दें कि, नागपुर, चंद्रपुर, वर्धा, अमरावती सहित विदर्भ के हजारों युवा विदेशों में शिक्षा व नौकरी के लिये जाते है. यहां पर कुछ लोग स्थायीक भी हो चुके है. इसलिए उनके पास जाने के लिए परिवार के सदस्यों को वीजा आवश्यक होता है. लेकिन यह वीजा पाने के लिए उन्हें बडे शहरों की ठोकरे खानी पड रही है. इसलिए नागपुर में वीजा कार्यालय शुरु करने की मांग केशव कुकडे व अभय कोलारकर ने केंद्रीय मंत्री नितीन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) को पत्र लिखकर की है.

Related Articles

Back to top button