विदर्भ

ताडोबा महोत्सव को विश्वसुंदरी ने दिया व्याघ्र संवर्धन का संदेश

मंत्री सुधीर मुनगंटीवार के कारण ताडोबा देखने का मिला अवसर - ज्युलिया मॉर्ले

तीन दिवसीय ताडोबा महोत्सव का आयोजन
चंद्रपूर/दि.05- दुनिया भर में मिस वर्ल्ड स्पर्धा की संस्थापक ज्युलिया मॉर्ले सहित विभिन्न देश में विश्वसुंदरी स्पर्धा के अंतिम फेरी में आई सुंदरियों को चंद्रपूर के ताडोबा से लगाव हो गया. उन्होंने चंद्रपुर में बाघ संरक्षण के मूलमंत्र को अपने देश में ले जाने का निर्णय लेते हुए एक बार फिर ताडोबा आने की इच्छा व्यक्त की. राज्य के वन,सांस्कृतिक कार्य व मत्स्य व्यवसाय मंत्री तथा चंद्रपूर के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के प्रयासों से तीन दिवसीय ‘ताडोबा महोत्सव 2024’ का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मंत्री सुधीर मुनगंटीवार सहित वन्यजीव सद्भावना दूत प्रसिद्ध सिने अभिनेत्री रविना टंडन, विभाग के प्रधान सचिव बी. वेणुगोपाल रेड्डी, प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (वन्यजीव) तथा वनबल प्रमुख शैलेश टेंभुर्णीकर, वाइल्ड लाइफ इन्स्टिट्यूट ऑफ इंडिया के संचालक विरेंद्र तिवारी, प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (कार्मिक) शोमिता विश्वास, महिम गुप्ता, अपर प्रधान मुख्य वनसंरक्षक प्रवीण चव्हाण, वन अकादमी के संचालक श्रीनिवास रेड्डी, ताडोबा के क्षेत्रीय संचालक डॉ. जितेंद्र रामगावकर, जिलाधिकारी विनय गौडा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी विवेक जॉन्सन, पुलिस अधीक्षक मुम्मका सुदर्शन, जमील अजमल सैद्दी, आदि उपस्थित थे.
इस समय ज्युलिया मॉर्ले ने कहा कि ताडोबा व्याघ्र प्रकल्प बहुत ही सुंदर है. बाघो को बचाने के साथ ही हम अपने पर्यावरण व सृष्टी का भविष्य सुरक्षित कर सकते है. वनमंत्री सुधीर मुनगंटीवार व्दारा आमंत्रित किए जाने पर मॉर्ले ने उनका आभार माना. अपने वक्तव्य में जमील अजमल सैद्दी ने कहा कि वनमंत्री व चंद्रपूर के पालकमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के कारण ही ताडोबा देखने का सौभाग्य मिला. ताडोबा एक वारदान है. जिसके कारण हर पेड का संरक्षण करना जरुरत है. वन यह जीवन है. इसे मान कर अपना भविष्य सुरक्षित करें. 2015 की ‘मिस इंडीया’ नवीनी देशमुख ने कहा कि बाघ यह दुर्गा माता का वाहन है. बाघ धैर्य का प्रतिक है. पर्यावरण के संवर्धन की ओर अपना ध्यान नहीं है, इसीलिए प्रदूषण बढ रहा है. जिसके कारण पर्यावरण को बचाने की जवाबदारी हर किसी की है. विश्वसुंदरी स्पर्धा की कॅरोलिना व्हेरिस्का, सन 2021 व 2022 में मिस इंडिया बनी सिनी शेट्टी, ऑस्ट्रेलिया की क्रिस्टिन लाइज, इंग्लैंड की जेसिका, स्पेन की पोला व मंच पर मौजुद अन्य अतिथियों ने भी अपने भाषण के जरिए ताडोबा व्याघ्र प्रकल्प की तारीफ की.
पटनायक का सॅण्ड आर्ट शो
प्रसिध्द रेती शिल्पकार सुदर्शन पटनायक व उनकी टीम ने सैन्ड आर्ट शो में ‘बाघ बचाओ’ का संदेश दिया. इस समय उन्होनें बहुत ही उत्कृष्ठ शिल्प साकार किया.

Related Articles

Back to top button