विदर्भ

रिश्ता जोडने जा रहे वृध्द ने दुनिया से रिश्ता तोडा

सडक दुर्घटना में 1 की मौत, 3 घायल

ओवरटेक के चक्कर में वाहन भिडे, टेंभुर्णा परिसर की घटना
खामगांव/ दि. 6- रिश्ता जोडने जा रहे 60 वर्षीय वृध्द ने दुनिया से रिश्ता तोड दिया. दरअसल अकोला से खामगांव की ओर मोटर साइकिल द्बारा रिश्ता जोडने जाते समय दूसरे वाहन से मोटर साइकिल ओवरटेक करते समय आपस में जा भिडी. इस दुर्घटना में 60 वर्षीय वासुदेव वानखडे की मौके पर मौत हो गई. जबकि अन्य तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दुर्घटना आज शनिवार की सुबह 11 बजे टेंभुर्णा परिसर के एक पेट्रोल पंप के सामने घटी.
इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार अकोला के 5 लोग मोटर साइकिल से खामगांव की ओर आ रहे थे. इस बीच टेंभुर्णा परिसर के एक पेट्रोल पंप के सामने ओवरटेक करने के चक्कर में दोनों मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर सामने के वाहन से जा भिडी. इसमें मोटर साइकिल क्रमांक एम.एच. 30/ बी.एस. 2265 के साथ दूसरी मोटर साइकिल सामने के वाहन से टकराने के कारण धामोरा निवासी 60 वर्षीय वासुदेव वानखडे की मौके पर मौत हो गई और संदेश देवराव तायडे, कविता देवराव तायडे (दोनों मलकापुर, जि. अकोला) और संगीता सदानंद दामोदर (भौरद, जि. अकोला) यह घायल हो गए तथा एक मामूली रूप से घायल हुआ है. घटना के बाद परिसरवासियों ने सभी घायलों को तत्काल खामगांव के उपजिला अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने जांच के बाद वासुदेव वानखडे को मृत घोषित किया. शेष घायलों पर इलाज जारी है. खामगांव ग्रामीण पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.

Related Articles

Back to top button