स्पीडब्रेकर नहीं रहने से हादसों को न्यौता दे रहा वलगांव मार्ग
प्रहार संगठन ने निर्माण कार्य विभाग को दिया निवेदन
दर्यापुर/दि.23 – तकरीबन छह माह पहले दर्यापुर-वलगांव मार्ग का डांबरीकरण व सडक विस्तारीकरण का कार्य लोकनिर्माण कार्य विभाग की ओर से पूरा किया गया. लेकिन इस मार्ग पर कहीं पर भी स्पीड ब्रेकर नहीं लगाये जाने से रोजाना छोटे-मोटे हादसे मार्ग पर हो रहे है. इसलिए इस मार्ग पर स्पीडब्रेकर लगाने की मांग को लेकर प्रहार संगठन की ओर से निर्माण कार्य विभाग के अधिकारियों को निवेदन दिया गया है.
निवेदन में बताया गया कि, दर्यापुर-वलगांव मार्ग का बीते छह माह पहले विस्तारीकरण व डांबरीकरण का कार्य पूरा किया गया. विस्तारीत की गई दर्यापुर-वलगांव सडक यहां के यातायात व वाहन चालकों के दृष्टिकोन से चौडी नहीं है. सडक के सेंटर में अब तक सफेद पट्टियां नहीं मारी गयी है. जिससे वाहन चालकों को वाहन चलाते समय सडक के अंतर का अंदाजा नहीं रहता. वहीं यहां पर स्पीड ब्रेकर भी नहीं है. जिसके चलते यहां रोजाना हादसे हो रहे है. वलगांव टी-पॉइंट से दर्यापुर तक छोटे-बडे किसी भी तरह के स्पीड ब्रेकर नहीं रहने से वाहनधारक अपने वाहन इस सडक से तेज गति से ले जाते है. कई बार तो वाहन की रफ्तार पर नियंत्रण नहीं हो पाने से वाहन सडक के नीचे उतर जाते है. इसलिए मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाना बेहद जरूरी हो गया है.